फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में अब तक 89 सीन काटे जाने की बात चल रही थी. लेकिन प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप का कहना है कि कटौती की लिस्ट में 94 सीन हैं.
केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड ने जो सीन फिल्म से हटाने की सिफारिश की है, उनकी एक लिस्ट इन दिनों ऑनलाइन शेयर की जा रही है.
- कट नंबर 1: शुरुआत में पंजाब के साइन बोर्ड को हटाया जाए.
सेंसर बोर्ड ने जिन ‘आपत्तिजनक’ शब्दों को हटाया है, उसके अलावा भी फिल्म में और कई जगह कैंची चली है.
- कट नंबर 6: एमपी, पंजाब, पार्लियामेंट, इलेक्शन, एमएलए, पार्टीवर्कर से ‘पार्टी’ शब्द को हटाएं.
- कट नंबर 7: गाना नंबर 3 से, वह सीन जिसमें एक सरदार को खुजली करते दिखाया गया है, उसे हटाया जाए.
- कट नंबर 8: जहाँ भी ड्रग्स इंजेक्शन लगाते हुए क्लोज-अप शॉट्स हैं उन्हें हटाया जाए.
- कट नंबर 10: इस लाइन को हटा दें ‘जमीन बंजर ते औलाद कंजर’.
- कट नंबर 11: कुत्ते का नाम जैकी चैन नहीं होना चाहिए, इसे बदला जाए .
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, entertainment के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: उड़ता पंजाब बैन
Published: