बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को अमेरिका के लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. शाहरुख ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी.
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने शाहरुख खान से माफी मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने यकीन दिलाया है कि शाहरुख को दोबारा इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ट्विटर पर जताई नाराजगी
यह पहली बार नहीं है जब उनसे एयरपोर्ट पर पूछताछ की गई हो. हालांकि इस बार हुई इस पूछताछ को लेकर उन्होंने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जताई.
उन्होंने ट्वीट किया- दुनिया में आज जो हालात हैं, उसे देखते हुए सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह समझता और सम्मान करता हूं. लेकिन हर बार अमेरिकी इमिग्रेशन विभाग का मुझे हिरासत में लिया जाना सच में बुरा लगता है.
लेकिन शाहरुख के सेंस ऑफ ह्यूमर भी तो लाजवाब है. इस पूरी घटना पर उन्होंने ट्वीट करते हुए ये भी कहा है कि अच्छी बात ये रही कि हिरासत में अच्छे पोकेमोन्स पकड़ने का मौका मिल गया.
पहले भी लिया गया हिरासत में
शाहरुख को इससे पहले भी कुछ मौकों पर अमेरिका के हवाई अड्डे पर रोका गया है. अप्रैल 2012 में शाहरुख को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन विभाग ने हिरासत में लिया था. 2009 में उन्हें नेवार्क एयरपोर्ट पर घंटों रोक कर पूछताछ की गई थी.
अब तक किन नामचीन भारतीयों के साथ अमेरिका में हुआ ऐसा बर्ताव?
- न्यूयॉर्क के कैनेडी एयरपाेर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की तलाशी ली गई थी.
- पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीज की 2002 और 2003 में डूल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई थी.
- पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, अमेरिका में भारत की राजदूत मीरा शंकर, यूनाइटेड नेशंस में भारत के रिप्रेजेंटेटिव रहे हरदीप पुरी भी रोके जा चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)