ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

सोनिया का सियासी वार- कश्‍मीर जल रहा है, PM मोदी ड्रम बजा रहे हैं

सोनिया गांधी ने कश्मीर हिंसा पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बोला हमला.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर में बिगड़ते माहौल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने घाटी में मारे गए लोगों के लिए दुख जताया है. हालांकि उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए और आतंकवाद से कड़ाई से निपटा जाना चाहिए.

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने इस मसले पर पीएम नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया है.

सोनिया गांधी ने कहा, ‘’यह बहुत ही दुख की बात है कि पिछले दिनों कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में कई निर्दोष लोगों की जान गई.’’

सोनिया गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले दो दशकों में राजनीतिक प्रक्रियाओं का काफी फायदा मिला है और इसे ऐसे ही हाथ से जाने नहीं दिया जाना चाहिए. उन्‍होंने कहा,

मैं लोगों से अपील करती हूं कि घाटी में शांति बनाए रखें. यहां राजनीतिक पार्टियों को टिकाऊ और स्थायी रास्ता बनाने का मौका दें, ताकि‍ यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का मौका मिले और लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम हो सके.

पीएम मोदी पर बोला हमला

सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां एक ओर कश्‍मीर जल रहा है, वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री ट्विटर में अपनी यात्रा का गुनगान कर रहे हैं और ड्रम बजा रहे हैं.

गौरतलब है कि कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से हालात तनावग्रस्त हो गए हैं. अब तक हुई हिंसा और उपद्रव में 22 लोगों की जान जा चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×