ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीस अटैकः इंसानियत तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी मोहम्‍मद लहूऐज

नीस हमले में हुई ट्रक ड्राइवर की पहचान, मोहम्मद लहूऐज था वो ड्राइवर, जिसने इन निर्दोषों को कुचल डाला.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फ्रांस के शहर नीस में नेशनल डे के मौके पर जश्न मना रहे 84 लोगों को कुचलने वाले ट्रक ड्राइवर की औपचारिक पहचान हो गई है. पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान मोहम्मद लहूऐज बुहेल के तौर पर हुई है.

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शख्स की पहचान ट्रक से बरामद आईडी कार्ड के आधार पर की गई है. मोहम्मद बुहेल ने गुरुवार रात नीस में बैस्टील डे के मौके पर जश्न मना रहे लोगों पर विस्फोटक से भरा ट्रक चढ़ा दिया था.

इस हमले में 84 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने हमलावर को गोली मार कर इस खूनी ड्राइविंग का अंत किया. मोहम्मद बुहेल एक डिलीवरी ड्राइवर के तौर पर काम करता था. वह छोटे-मोटे अपराधों में पकड़ा जा चुका था लेकिन उसके कट्टरवादी होने का शक किसी को नहीं था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रक तकरीबन 100 मीटर तक लोगों को रौंदते हुए चलता रहा. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को मार गिराया. जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर ने ट्रक से उतरकर गोलियां भी चलाईं. ट्रक में भारी मात्रा में ग्रेनेड और बंदूकें भी मिली हैं.

नीस हमले में हुई ट्रक ड्राइवर की पहचान, मोहम्मद लहूऐज था वो ड्राइवर, जिसने इन निर्दोषों को कुचल डाला.
(फोटो: Twitter/Banksy)

घटना के बाद राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने स्टेट ऑफ इमरजेंसी को तीन और महीने के लिए बढ़ा दिया है, जो कि पेरिस में हुए हमले के बाद लगाई गई थी.

नीस हमले में हुई ट्रक ड्राइवर की पहचान, मोहम्मद लहूऐज था वो ड्राइवर, जिसने इन निर्दोषों को कुचल डाला.
घटना स्थल पर पहुंची एंबुलेंस (फोटो: AP)
नीस हमले में हुई ट्रक ड्राइवर की पहचान, मोहम्मद लहूऐज था वो ड्राइवर, जिसने इन निर्दोषों को कुचल डाला.
(फोटो: Twitter/Banksy)

नीचे इस दर्दनाक हमले के कुछ दृश्य हैं. पाठक अपने विवेक से काम लें, ये दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं.

विश्व के नेताओं ने हमले पर अपनी संवेदना की व्यक्त की और इस घटना की कड़ी निंदा की.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस घटना की निंदा की है और कहा कि जो हुआ वो एक भयावह आतंकवादी हमले जैसा प्रतीत होता है.

भारत ने भी इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर हमले की कड़े शब्दों में निंदा की, मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा दुख की इस घड़ी में हम फ्रांस के साथ हैं.

वहीं राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदना जाहिर की हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि भारत फ्रांस के लोगों और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. साथ ही हमले में घायलों के जल्द ठीक होने की कामना भी की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×