Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Budget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201920 साल में 3 लाख किसानों ने की खुदकुशी,इस बजट में मिलेगा नया जीवन?

20 साल में 3 लाख किसानों ने की खुदकुशी,इस बजट में मिलेगा नया जीवन?

क्या सरकार इस बजट में किसानों को ऐसा तोहफा देगी जिससे वो दिल्ली के जंतर मंतर पर फिर धरना देने को मजबूर नहीं होंगे?

शादाब मोइज़ी
आम बजट 2022
Updated:
साल 1995 से लेकर 2015 तक देशभर में करीब 3 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं.
i
साल 1995 से लेकर 2015 तक देशभर में करीब 3 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कर्ज में डूबा किसान, घाटे में खेती, पानी के लिए हाहाकार, आमदनी में गिरावट, कमजोर मॉनसून, महंगी खाद.. ये बातें भले ही अब मीडिया की सुर्खियां ना बन पाती हों, लेकिन किसानों की बदहाली छिपाई नहीं जा सकती है. जरा सोचिए जो किसान देश का अन्नदाता है वही भूखा सोता है. जरा सोचिए जो अपनी खेतों में देश के लिए जीवन उगाता है वही कर्ज के बोझ से परेशान होकर खुदकुशी कर लेता है. साल 1995 से लेकर 2015 तक देशभर में करीब 3 लाख किसानों ने आत्महत्या की थी.

5 जुलाई 2019 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 2 का पहला बजट संसद में पेश करेंगी. मतलब ये बजट मोदी सरकार के फॉरवर्ड प्लान और आर्थिक नीति को लेकर रोडमैप होगा. ऐसे में परेशान अन्नदाता को भी इससे बड़ी उम्मीदें हैं.

चलिए बात करते हैं किसानों की उन उम्मीदों पर जिसे सरकार को नजरअंदाज बिलकुल भी नहीं करना चाहिए-

1.PMKSY में राशि और मजदूर किसानों को शामिल करना

भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली कृषि जीडीपी में करीब 17% का योगदान देती है. देश की आधी आबादी खेती से जुड़ी है. 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने अंतरिम बजट में पीएम किसान योजना का ऐलान किया. उसके तहत करीब 14.5 करोड़ छोटे किसान परिवारों को साल में 6,000 रुपए मिलेंगे. लेकिन अब जीतकर दोबारा सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने पहली कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला किया कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब सभी किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलेंगे.

6000 रुपये मतलब एक महीने में 500 रुपये. जोकि बहुत ही कम है. ऐसे में सरकार को इस योजना में राशि बढ़ाने की जरूरत है. वहीं दूसरी ओर देश में बहुत से किसान लीज पर जमीन लेकर या बटेदार के तौर पर काम करते हैं. मतलब इस तरह के किसान इस स्कीम में नहीं आते हैं. तो क्या सरकार इन तमाम मजदूर किसानों को भी शामिल करेगी.

2. किसानों की आय दोगुनी करने का चैलेंज

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था. लेकिन ये कैसे होगा सरकार ने अब तक इसका नक्शा भी सामने पेश नहीं किया है. नीति आयोग ने भी माना था कि किसान की आय में ना के बराबर बढ़ोतरी हुई है. 2016 के आर्थिक सर्वे में 17 राज्यों में किसान परिवारों की आय 20 हजार रुपये सालाना से कम है यानी 1,700 रुपये महीने या लगभग 50 रुपये हर दिन. ऐसे में किसानों को ये उम्मीद है कि सरकार इस बजट में किसानों के लिए कोई रोडमैप बनाएगी ताकि जो कहा है वो पूरा हो.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. पानी के संकट से लड़ने का रास्ता

देश पानी के संकट से गुजर रहा है. आधी से ज्यादा खेती मॉनसून और बारिश पर निर्भर है. मतलब सिंचाई पर फोकस की जरूरत है. साल 2015 में मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना लागू की थी. इस योजना के तहत अगले पांच सालों के लिए 50 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था. लेकिन इसके बावजूद अब भी किसान पानी के संकट से जूझ रहे हैं. इस बजट से भी किसानों को वही पुरानी उम्मीद है कि सरकार कोई लॉन्ग टर्म योजना बनाएगी. पानी बचाने, उसके बेहतर इस्तेमाल के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा.

4. किसानों को फसल का सही दाम

ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इकनॉमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक 2000-2017 के बीच में किसानों को 45 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ क्योंकि उन्हें उनकी फसलों का सही दाम नहीं मिला. मतलब जितना पैसा लगाकर किसान ने फसल उगाई है, उसे उतना भी दाम नहीं मिलता.

इसी को देखते हुए सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य मतलब MSP दोगुना करने का वादा किया था लेकिन वो अब भी जमीन पर नजर नहीं आया. किसानों को अब भी उम्मीद है सरकार ऐसा रास्ता निकालेगी जिससे किसानों को अपने खून पसीने की मेहनत का सही मेहनताना मिलेगा. msp बढ़ाने के साथ ही उपभोक्ता और किसानों के बीच बिचौलियों को खत्म करना इसमें सहायक हो सकता है.

किसानों की कुछ और भी मांगे हैं

  • सुसाइड करने वाले किसानों के परिवार को नौकरी
  • MSP की कैलकुलेशन स्वामीनाथन कमिशन के फॉर्मूले पर
  • जमीन अधिग्रहण का अधिकार सिर्फ केंद्र के पास हो
  • पुराने डीजल ट्रैक्टरों पर ngt बैन से छूट

लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या सरकार ने अपने पुराने वादे पूरे किए? और अगर पुराने वादे पूरे नहीं किए तो क्या अब वो नए वादे पूरे करेगी? क्या किसान अब अपनी उगाई सब्जियों और फलों को विरोध जताने के लिए नहीं फेकेंगे. क्या सरकार किसानों को ऐसा तोहफा देगी जिससे वो दिल्ली के जंतर-मंतर पर रास्ता नहीं नापेंगे?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Jul 2019,09:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT