Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Budget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सरकार को पैसा कहां से मिलता है, क्या है गवर्मेंट रेवेन्यू

सरकार को पैसा कहां से मिलता है, क्या है गवर्मेंट रेवेन्यू

सरकार की कमाई का ज्यादातर हिस्सा टैक्स रेवेन्यू से ही आता है

क्विंट हिंदी
आम बजट 2022
Updated:
सरकार की कमाई का ज्यादातर हिस्सा टैक्स रेवेन्यू से ही आता है
i
सरकार की कमाई का ज्यादातर हिस्सा टैक्स रेवेन्यू से ही आता है
(फोटो: iStock)

advertisement

क्विंट हिंदी आपके लिए लाया है स्पेशल सीरीज बजट की ABCD, जिसमें हम आपको बजट से जुड़े कठिन शब्दों को आसान भाषा में समझा रहे हैं.. इस सीरीज में आज हम आपको गवर्मेंट रेवेन्यू यानी सरकारी कमाई का मतलब समझा जा रहे हैं.

कहां से होती है सरकार को कमाई

केंद्र सरकार हर साल बजट में बताती है कि वो अलग-अलग योजनाओं पर कितना खर्च करने वाली है. साथ ही बजट में इस बात का जिक्र भी होता है कि इस खर्च के लिए पैसे का इंतजाम कहां से होगा. दरअसल, सरकार की कमाई को दो भागों में बांटा जा सकता है- कर राजस्व यानी टैक्स रेवेन्यू और गैर-कर राजस्व यानी नॉन-टैक्स रेवेन्यू.

टैक्स रेवेन्यू को भी दो हिस्सों में आप तोड़ सकते हैं-

  • डायरेक्ट टैक्स
  • इनडायरेक्ट टैक्स

डायरेक्ट टैक्स के दायरे में इनकम टैक्स, कॉरपोरेशन टैक्स और वेल्थ टैक्स आते हैं. इनडायरेक्ट टैक्स के दायरे में जीएसटी आता है.

सरकार की कमाई का ज्यादातर हिस्सा टैक्स रेवेन्यू से ही आता है. उदाहरण के लिए वित्त वर्ष 2018-19 के लिए सरकार ने टैक्स रेवेन्यू से 22.7 लाख करोड़ रुपए की कमाई का अनुमान लगाया था. हालांकि संशोधित अनुमानों में इसके 19.5 लाख करोड़ रुपए रहने की बात कही गई थी.

नॉन टैक्स रेवेन्यू का मतलब है सरकारी कंपनियों और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों से मिलने वाला डिविडेंड, इंटरेस्ट इनकम और विनिवेश से होने वाली आय. सभी सरकारी कंपनियों और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज को, जिनमें बैंक और आरबीआई भी शामिल हैं, हर साल केंद्र सरकार को अपने मुनाफे का एक हिस्सा डिविडेंड के रूप में देना होता है. कई बार सरकार इन प्रतिष्ठानों से ज्यादा डिविडेंड घोषित करने की मांग भी करती है.

रिसीट बजट 2018-19 के मुताबिक, सरकार की कमाई अलग-अलग स्रोतों से इस प्रकार रही है:-

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(फोटो: क्विंट हिंदी)
(फोटो: क्विंट हिंदी)

सरकारी खर्च अगर राजस्व से ज्यादा होता है तो फिर उसकी भरपाई के लिए सरकार बाजार से उधार लेती है. मिसाल के लिए वित्त वर्ष 2018-19 में 6.45 लाख करोड़ रुपए का उधार सरकार ने लिया था. वहीं, फरवरी में पेश अंतरिम बजट में सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 7.03 लाख करोड़ रुपए की सरकारी उधारी का अनुमान जताया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jun 2019,05:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT