Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Budget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ब्याज बढ़े और टैक्स छूट हो ज्यादा,बजट से बुजुर्ग चाहते हैं ये वादा

ब्याज बढ़े और टैक्स छूट हो ज्यादा,बजट से बुजुर्ग चाहते हैं ये वादा

क्या इस बार के बजट में ऐसे बैंकों में जमा रिटायर्ड बुजुर्गों के पैसे को सुरक्षित रखने के कदम उठेंगे?

दीपक के मंडल
आम बजट 2022
Updated:
डिपोजिट की सुरक्षा के लिए हो इंतजाम
i
डिपोजिट की सुरक्षा के लिए हो इंतजाम
(Photo: iStock)

advertisement

पिछले साल पीएमसी बैंक घोटाले के बाद मुंबई में इस बैंक की शाखाओं के बाहर दिखे मार्मिक दृश्य अब भी आपके जेहन में ताजा होंगे. बैंक में हुए घोटाले की वजह से डिपोजिटरों को अपने पैसे निकालने से रोक दिया गया था. शुरू में 1 हजार और फिर बाद में 25 हजार रुपये निकालने की इजाजत मिली. इससे सबसे ज्यादा परेशान हुए सीनियर सिटीजन.

वे बैंक शाखाओं के बाहर हैरान-परेशान दिखे. कइयों की आंखें आंसुओं की भरी थीं. ये ऐसे डिपोजिटर थे, जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद अपना पैसा बैंक एफडी में जमा रखा था. इसका ब्याज ही उनकी आमदनी का स्रोत था. ऐसी स्थिति दोबारा न आए इसके लिए क्या सरकार इस बार बजट में कोई खास ऐलान करेगी?

डिपोजिट की सुरक्षा के लिए हो इंतजाम

क्या इस बार के बजट में ऐसे डिपोजिटरों खास कर रिटायर्ड बुजुर्गों के पैसे को सुरक्षित रखने के कदम उठेंगे? अपनी रकम की सुरक्षा और बेहतर रिटर्न वाले प्रोडक्ट के साथ अच्छी बैंकिंग सुविधा उनका हक है. क्या सरकार यह मांग पूरी करेगी? बुजुर्ग डिपोजिटरों को इस बार सरकार से कई उम्मीदें हैं. देखना है कि इस बार के बजट में ये पूरी होती है नहीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

15-20 लाख रुपये तक बढ़े जमा रकम पर सुरक्षा गारंटी

देश में जिस तरह से बैंक घोटाले हो रहे हैं उससे बुजुर्ग डिपोजिटरों का विश्वास हिल गया है. अपने रिटर्न की सेफ्टी के लिए ज्यादातर बुजुर्ग बैंकों की एफडी स्कीम में पैसा जमा करते हैं. लेकिन एक तो एफडी पर ब्याज लगातार कम हो रहा है. दूसरे, बैंक घोटाले बढ़ने से उनकी बचत पर खतरा मंडरा रहा है. देश में जिस तेजी से बैंक घोटाले हो रहे हैं उसमें जमा रकम पर एक लाख रुपये तक की इंश्योरेंस गारंटी नाकाफी है. यानी बैंक डूबता है तो आरबीआई नियमों के मुताबिक एक लाख रुपये तक की रकम की गारंटी लेता है.

आरबीआई का डिपोजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट कॉरपोरेशन यह सुनिश्चत करता है कि बैंक फेल हुआ तो एक लाख रुपये तक की रकम सुरक्षित है. जाहिर है यह बेहद कम है और इसे बढ़ाने की जरूरत है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह रकम 15-20 लाख रुपये तक होनी चाहिए.

पीएमसी बैंक घोटाले के बाद अपने डिपोजिट की सुरक्षा की मांग करतीं बुजुर्ग डिपोजिटर (फाइल फोटो : PTI)

बुजुर्गों के लिए महंगाई को मात करने वाली डिपोजिट स्कीम जरूरी

महंगाई बढ़ने की सबसे ज्यादा मार रिटायर्ड लोगों पर पड़ती है क्योंकि उनकी आय स्थिर होती है. महंगाई उनके रिटर्न को खाने लगती है. इसलिए उनके लिए बेहतर प्रोडक्ट लाने चाहिए. आरबीआई ने महंगाई से जुड़े बॉन्ड लांच किए थे लेकिन वे सफल नहीं हुए क्योंकि उनके कूपन रेट बहुत कम थे. अगर महंगाई 4 से साढ़े चार फीसदी होती है तो कूपन रेट छह फीसदी होगा यानी सिर्फ डेढ़ फीसदी अधिक रिटर्न. रिटायर्ड डिपोजिटर इस वक्त सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के जरिये 8.60 फीसदी ब्याज हासिल करते हैं. वहीं पीएम वय वंदना योजना के 8.30 फीसदी. आरबीआई सेविंग बॉन्ड उन्हें 7.75 फीसदी ब्याज देता है और पोस्ट ऑफिस एफडी 7.70 फीसदी . अच्छा होगा इनकी दरें और बढ़ाई जाएं.

महंगाई अब तेजी से बढ़ने लगी है. कुछ लोगों का मानना है कि बुजुर्गों को दस फीसदी के आसपास ब्याज मिलना चाहिए क्योंकि उनकी रकम देश बड़े पैमाने पर विकास परियोजना पर खर्च करता है. यह सरकार को बेहद कम ब्याज दर पर मिला हुआ फंड होता है

सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स बेनिफिट्स बढ़ाने का वक्त

बुजुर्ग नागरिक अपने मेडिकल खर्चों पर ज्यादा टैक्स डिडक्शन की मांग कर रहे हैं. जाहिर है बुजुर्गों का मेडिकल खर्च ज्यादा होता है. इस वक्त बुजुर्गों को हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80D के तहत टैक्स राहत मिलती है. मेडिकल चेकअप के लिए भी 80D और खास बीमारियों और अपंगता के लिए क्रमश: 80DDB और 80DD के तहत टैक्स छूट मिलती है. लेकिन बुजुर्ग टैक्सपेयर्स इसे काफी नहीं मानते. डिडक्शन ज्यादा होना चाहिए और इलाज के सही खर्च के एवज में मिलना चाहिए.

चूंकि मेडिकल सुविधाएं तेजी से महंगी हो रही हैं इसलिए डिडक्शन की सीमा भी बढ़नी चाहिए. इन लोगों का कहना है कि सरकारी मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के बाद कई बार अच्छी सुविधाएं नहीं मिलतीं. इसलिए उन्हें प्राइवेट अस्पतालों की सेवा लेनी पड़ती है. लिहाजा,मेडिकल खर्चों के एवज में बुजुर्गों को ज्यादा टैक्स छूट मिले.

बैंकिंग सर्विस एट होम की सुविधा बने और बेहतर

बुजुर्गों के लिए कई बैंकों ने ‘बैंक सर्विस एट होम’ सुविधा शुरू की है. आरबीआई के नियमों के मुताबिक सीनियर सिटीजन बैंकों की सर्विस घर बैठे ही ले सकते हैं. लेकिन बुजुर्गों का कहना है कि सार्वजनिक बैंक इस तरह की सेवा देने में कोताही करते हैं. उनका कहना है कि इससे जुड़ी शिकायतों के निपटारे के लिए अलग व्यवस्था हो. सार्वजनिक बैंकों की शाखाओं में भी सर्विस अच्छी नहीं होती. लिहाजा बुजुर्गों के लिए अच्छी बैंकिंग सेवा बेहद जरूरी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Jan 2020,02:30 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT