advertisement
संसद में शुक्रवार (31 जनवरी, 2020) को आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा. केंद्रीय बजट से एक दिन पहले, देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) आर्थिक सर्वे जारी करते हैं. 2019-2020 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण शुक्रवार (31 जनवरी) को संसद में पेश किया जाएगा.
भारतीय अर्थव्यवस्था की हालिया स्थिति को देखते हुए, इस साल के आर्थिक सर्वे पर निगाह रहेगी.
आर्थिक सर्वे एक रिपोर्ट है, जो हर साल सरकार पेश करती है, इसमें देश के आर्थिक विकास का सालाना लेखाजोखा होता है. इस रिपोर्ट से आधिकारिक रूप से पता चलता चलता है कि बीते साल देश की आर्थिक स्थिति कैसी थी, साथ ही साथ ये भी पता चलता है आने वाले समय में अर्थव्यवस्था में किस तरह की संभावनाएं मौजूद हैं.
आर्थिक सर्वे को वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार(CEA) के मार्गदर्शन में तैयार किया जाता है. वर्तमान में मुख्य आर्थिक सलाहकर कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम हैं.
इस रिपोर्ट से आधिकारिक रूप से पता चलता चलता है कि बीते साल देश की आर्थिक स्थिति कैसी थी, साथ ही साथ ये भी पता चलता है आने वाले समय में अर्थव्यवस्था में किस तरह की संभावनाएं मौजूद हैं.
इसमें कुछ अहम मुद्दों को उजागर करने के लिए भी किया जा सकता है- उदाहरण के लिए, 2018 में, तत्कालीन सीईए अरविंद सुब्रमण्यन ने लिंग समानता(Gender Equality) की ओर ध्यान आकर्षित किया था. इस चैप्टर को पिंक रंग में दिखाया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)