Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Budget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाजार को क्यों रास नहीं आया बजट? जानिए,क्या कह रहे हैं दिग्गज

बाजार को क्यों रास नहीं आया बजट? जानिए,क्या कह रहे हैं दिग्गज

अमीरों पर टैक्स बढ़ाना शेयर बाजार को नहीं सुहाया और यह धड़ाम से गिरा. आखिर ज्यादातर निवेशक इसी वर्ग के हैं

क्विंट हिंदी
आम बजट 2022
Updated:
बजट से बाजार में गिरावट. क्यों  हुई यह हालत? 
i
बजट से बाजार में गिरावट. क्यों  हुई यह हालत? 
(फोटो: Altered by the Quint hindi) 

advertisement

वीडियो एडिटर: विशाल कुमार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद शेयर बाजार में खासी गिरावट देखने को मिली. सुबह 82.34 प्वाइंट साथ खुला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 394.67 अंकों की गिरावट के साथ 39,513.39 पर बंद हुआ. साफ है कि बाजार को बजट से निराशा हाथ लगी है. बजट प्रावधानों के ऐलान के बाद निफ्टी 135.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,811.15 पर बंद हुआ. निफ्टी की 50 कंपनियों में से सिर्फ 6 कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. 44 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर रहे.

हाई इनकम ग्रुप पर टैक्स बढ़ाना बाजार को अच्छा नहीं लगा :मनीष चोखानी

सेक्‍टोरल इंडेक्स की बात करें तो 8 सेक्टरों में गिरावट थी. सिर्फ तीन सेक्टर में बढ़त दिखी. आखिर शेयर बाजार ने इस बजट को इस बुरी तरह से क्यों लिया. एनम होल्डिंग्स के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष चोखानी ने इसका खुलासा किया. उन्होंने कहा कि बाजार को एक चीज बेहद बुरी तरह लगी और वह है हाई इनकम ग्रुप के लोगों पर टैक्स में बढ़ोतरी. पांच करोड़ से ऊपर की आय वाले लोगों को लिए टैक्स अब लगभग 42 फीसदी हो गया है और वहीं दो से पांच करोड़ की आय वालों के लिए 35 से 38 फीसदी.

सरकार के इस फैसले ने HNI (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स) में निराशा पैदा की है. यह मार्केट का मूड खराब कर रहा है. आने वाले दिनों में भी इसका असर दिख सकता है.

बाजार का मूड क्यों खराब हुआ?

  • हाई इनकम ग्रुप के लोगों पर टैक्स का बोझ बढ़ा
  • 5 करोड़ से ज्यादा आय वाले लोगों पर अब टैक्स 42 फीसदी
  • 2 से 5 करोड़ की आय वालों के लिए टैक्स 35-38 फीसदी
  • सरकार का फैसला निवेशकों के खिलाफ माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाजार के दूसरे दिग्गजों ने भी बजट को शेयर बाजार के निवेशकों का हौसला गिराने वाला माना है. कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाईबैक पर 20 फीसदी का टैक्स भी बाजार से निवेशकों को दूर रखेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Jul 2019,07:27 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT