वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 पेश कर दिया है
क्विंट हिंदी
आम बजट 2022
Updated:
i
वित्त मंत्री ने पेश किया बजट 2020
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को आगामी वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट संसद में पेश किया. बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा, ''इस बजट में तीन बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है- उम्मीदों का भारत, इकोनॉमिक डेवलेपमेंट और केयरिंग समाज.''
इस बजट का उपभोक्ताओं की जेब पर क्या असर पड़ेगा? कौन सी चीजें सस्ती हुई हैं? किन चीजों के दाम बढ़े हैं? आइए जानते हैं-
ये चीजें होंगी महंगी
सिगरेट, तम्बाकू उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से इनके दाम बढ़ेंगे
आयातित फुटवेयर और फर्नीचर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने से ये प्रोडक्ट भी महंगे होंगे
मेडिकल इक्विपमेंट के आयात पर हेल्थ सेस लगेगा, जिससे ये भी महंगे होंगे
वॉल फैन्स पर कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी होने के चलते ये भी महंगे होंगे
चीनी मिट्टी, क्ले आइरन, स्टील कॉपर के बने किचनवेयर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने से इनके दाम भी बढ़ेंगे
ऑटो पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने से ये भी महंगे होंगे
(ग्राफिक: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ये चीजें होंगी सस्ती
न्यूजप्रिंट, हल्के कोटेड पेपर पर कस्टम ड्यूटी के कम होने से ये सस्ते होंगे
प्योरीफाइड टेरेफ्थलिक एसिड (PTA) सस्ता होगा
कुछ एल्कोहॉलिक पेय पदार्थ, कच्ची चीनी, सोया फाइबर, स्किम्ड मिल्क और सोया प्रोटीन भी सस्ते होंगे
(ग्राफिक: क्विंट हिंदी)
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘’2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को बहुमत मिला, ये चुनाव नतीजे हमारी नीतियों पर मिला जनादेश हैं. ये बजट देश की आकांक्षाओं का बजट है.’’