Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तीन वित्त वर्ष में 1.37 लाख करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी

तीन वित्त वर्ष में 1.37 लाख करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी

संशोधित बेनामी सौदा निषेध कानून के तहत 245 बेनामी लेन-देन की पहचान की गयी है.

कौशिकी कश्यप
बिजनेस
Published:


 संशोधित बेनामी सौदा निषेध कानून के तहत 245 बेनामी लेन-देन की पहचान की गयी है. (फोटो: Istock)
i
संशोधित बेनामी सौदा निषेध कानून के तहत 245 बेनामी लेन-देन की पहचान की गयी है. (फोटो: Istock)
null

advertisement

कालेधन पर कड़े कदम उठाए जाने की मुहिम के बीच शुक्रवार को राजस्व विभाग ने अहम जानकारियां दी हैं. विभाग ने बताया कि पिछले तीन फाइनेंशियल ईयर में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स, दोनों में 1.37 लाख करोड़ रुपये से अधिक टैक्स चोरी और 1,000 से अधिक शेल कंपनियों की पहचान की गई है. ये कंपनियां 13,300 करोड़ रुपये के फर्जी लेन-देन में शामिल थीं.

टैक्स चोरी करने वालों को चेताते हुए विभाग ने कहा कि वह कालेधन के खिलाफ कार्रवाई करता रहा है और आने वाले दिनों में इसमें और तेजी लाई जाएगी.

विभाग ने कहा कि संशोधित बेनामी सौदा निषेध कानून के तहत 245 बेनामी लेन-देन की पहचान की गई है. यह कानून नवंबर, 2016 में लागू किया गया था.

कालेधन के खिलाफ कार्रवाई

  • 124 मामलों में 55 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की गई है.
  • राजस्व विभाग ने कुल 23,064 तलाशी ली. इसमें से 17,525 मामलों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, कस्टम, प्रोडक्ट एंड सर्विस टैक्स यूनिट ने तलाशी अभियान चलाए.
  • इस कार्रवाई में 2013-15 से 2015-16 के दौरान 1.37 लाख करोड़ रुपये टैक्स चोरी का पता चला.
  • इसमें 69,434 करोड़ रुपये इनकम टैक्स, 11,405 करोड़ रुपये सीमा शुल्क, 13,952 करोड़ रुपये केंद्रीय उत्पाद और 42,727 करोड़ रुपये मूल्य के सर्विस टैक्स चोरी शामिल हैं.
  • साथ ही 2,814 मामलों में क्रिमिनल केस शुरू किया गया. इसमें 1,066 इनकम टैक्स से जुड़े मामले हैं.
  • कुल 3,893 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
  • इसके अलावा गलत गतिविधियों में शामिल 1,155 शेल कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

-इनपुट भाषा से

ये भी पढ़ें:-

1 अप्रैल से बदल गए हैं इनकम टैक्स से जुड़े ये 10 नियम

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT