advertisement
Diwali Muhurat Trading Timing 2021: वैसे तो दिवाली के दिन शेयर बाजार (Share Market) बंद रहता है. लेकिन हर साल दिवाली के दिन मार्केट में एक घंटे का स्पेशल ट्रेडिंग सेशन होता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है. मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बाजार में निवेश करना शुभ माना जाता है.
इस साल भी दिवाली के दिन 4 नवंबर को एक घंटे के स्पेशल ट्रेडिंग सेशन 'मुहूर्त ट्रेडिंग' का आयोजन होगा. ये ट्रेडिंग शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे तक चलेगी. आप इस दौरान तीनो सेगमेंट इक्विटी, फ्यूचर एंड ऑप्शन और करेंसी और कमोडिटी मार्केट में ट्रेड कर सकेंगे.
ब्लॉक डील के लिए शाम 5.45 से 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. प्री-मार्केट सेशन शाम 6 बजे खुलेगा और 8 मिनट चलेगा. प्री मार्केट सेशन शाम के 6:08 मिनट पर बंद होगा.
अगर आप हिंदू फैमिली से ताल्लुकात रखते हैं तो आपने 'मुहूर्त' शब्द जरूर सुना होगा. माना जाता है, 'मुहूर्त' एक शुभ समय होता है जिसके दौरान ग्रह खुद को इस तरह सेट करते हैं कि इस दौरान किए गए कार्य अच्छे परिणाम देते हैं. आसान शब्दों में 'मुहूर्त' समय में किए गये काम को शुभ माना जाता है.
हिंदू कैलेंडर के अनुसार नववर्ष की शुरुआत दिवाली के दिन से होती है. 4 नवंबर 2021 को विक्रम संवत 2078 की शुरुआत होगी. इसी के साथ गुजरात जैसे भारत के कई हिस्सों में नये वित्त साल की शुरुआत होती है.
अपने देश में मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा करीब 5 दशकों से चल रही है. मुहूर्त ट्रेडिंग की प्रथा बीएसई पर 1957 में और एनएसई पर 1992 में शुरू हुई थी.
आप इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का लाइव प्रसारण बीएसई इंडिया के फेसबुक और ट्विटर पेज पर देख सकेंगे.
पिछले साल की बात करें तो 14 नवंबर 2020 को 'मुहूर्त ट्रेडिंग' का आयोजन हुआ था. उस दिन सेंसेक्स 195 अंक की उछाल के साथ 43,368 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 51 अंक चढ़कर 12,771 पर बंद हुआ था.
क्लोजिंग बेसिस पर संवत 2077 में सेंसेक्स 16,403 अंक और निफ्टी 5058 अंक चढ़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)