Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192021 में कितना रिटर्न देगा गोल्ड, ज्वेलरी खरीदने का मौका जानिए

2021 में कितना रिटर्न देगा गोल्ड, ज्वेलरी खरीदने का मौका जानिए

कई जानकार 2021 में सोने के 63,000 के स्तर को छूने का अनुमान लगा रहें हैं.

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Updated:
(फोटो- क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

साल 2020 में कोरोना महामारी ने दुनिया को काफी हद तक बदला है. अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता को लेकर निवेशकों ने ऐसे समय में सुरक्षित निवेश माने जाने वाले गोल्ड में जमकर भरोसा जताया. लेकिन अब तेजी से सुधरती परिस्थितियों ने ना केवल गोल्ड की मौजूदा कीमतों को प्रभावित किया हैं बल्कि नए साल में गोल्ड में निवेश को लेकर इन्वेस्टर्स को दुविधा में डाल दिया है. ऐसे में समझते हैं कि गोल्ड बाजार आने वाले साल में कैसी चकम बिखेरेगा. साथ ही अगर आप ज्वेलरी या फिर घरेलू इस्तेमाल के लिए गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो कौन सा वक्त सबसे मुफीद होगा.

ऐसा रहा गोल्ड के लिए 2020-

इस साल की शुरुआत में गोल्ड ₹39,100 के स्तरों पर था. कोरोना महामारी के शुरुआती झटकों के बाद सोने का भाव गिरकर ₹38,400 पर आ गया था.

गोल्ड के सुरक्षित निवेश होने की वजह से कोरोना वायरस के संकट के शुरुआत में इस धातु की अच्छी डिमांट रही और गोल्ड अपने नए सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था. अगस्त में गोल्ड का भाव 56,100 तक पहुंच गया था.

इसके बाद कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबरों और घटते मामलों से निवेशकों का रुख शेयर बाजार की तरफ वापस आया. बाजार जहां लगातार नई ऊंचाईयों पर कारोबार कर रहा है, वहीं सोने का भाव अभी कमजोर होकर करीब ₹50,000 रूपये तक आ गया हैं.

नए साल में इन फैक्टरों का रहेगा प्रभाव

US समेत बाकी देशों के सेंट्रल बैंक द्वारा विभिन्न रूपों में स्टिमुलस के जारी रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही कम ब्याज इंटरेस्ट दरों से बढ़ने वाले मनी सप्लाई के कारण डॉलर में कमजोरी के भी जारी रहने और बढ़ने की उम्मीद हैं. ऐसी परिस्थिति में निवेशक गोल्ड की तरफ रुख कर सकते हैं.

आर्थिक गतिविधियों में बढ़त से सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह हैं कि हालांकि गोल्ड की कीमतों में कमी इन्वेस्टमेंट के लिए मांग में कमी के कारण आ रही हैं, अब जब लोगों की इनकम में इजाफा हो रहा है तो इस वजह से फिजिकल गोल्ड की डिमांड बढ़ने के पूरे आसार हैं.

वैसे तो मार्केट कोरोना की जद से निकलता हुआ दिख रहा है लेकिन अगर UK में मिले नए स्ट्रेन से खतरा बढ़ा और संक्रमण मामलों में खासा इजाफा हुआ तो फिर से निवेशकों को सोने में चमक दिख सकती हैं.

बढ़ती महंगाई और बॉन्ड से मिलने वाले रिटर्न्स के कम रहने की स्थिति भी फिस्कल सहायता के जारी रहने पर काफी संभव है. इस कारण और अन्य उपरोक्त कारकों को ध्यान में रख कर कई जानकार सोने के 63,000 के स्तर को छूने का अनुमान लगा रहें हैं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

ऊपर दिए गए फैक्टरों और अन्य पहलुओं को लेकर कई निवेशकों ने अपने-अपने अनुमान जताए हैं.

पिछले कुछ वर्षों से कमजोर रही भारत और चीन से फिजिकल गोल्ड की मांग 2021 में अहम होगी और भाव तेजी से बढ़ सकती हैं. 2021 में हम रुपये के स्थिर रहने की स्तिथि में कीमतों के कम से कम 60,000 तक पहुंचने की उम्मीद करते हैं.
जी. थियागराजन, CEO, कॉमट्रेंडज रिस्क मैनेजमेंट सर्विसेज
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के अनुसार आर्थिक गतिविधियों और लेबर मार्केट में धीमी गति से बढ़ोतरी के साथ स्टिमुलस का जारी रहना गोल्ड की कीमतों को तय करने में अहम होंगे. इसके साथ ही वह कहते हैं कि पीली धातु के अगले वर्ष भी बुलिश रहने की उम्मीद हैं और गोल्ड के लिए 57,000 और 63,000 प्राइस टारगेट होंगे.

कुछ एक्सपर्ट्स का न्यूट्रल रुख

एक्सपर्ट्स के अलावा ब्रोकरेज कंपनियों ने भी गोल्ड की 2021 में चाल को लेकर अनुमान जताए हैं.

वैश्विक अर्थव्यस्था में सुधार और ट्रेड पॉलिसीज को लेकर ज्यादा स्पष्टता गोल्ड की कीमतों को एक रेंज के अंदर रखेंगी. हालांकि कम इंटरेस्ट रेट्स के कारण गोल्ड में निवेश का आकर्षण बना रह सकता हैं. हम गोल्ड को लेकर अपना ‘न्यूटरल’ रुख बरकरार रख रहें हैं.
ऐक्सिस सिक्योरिटीज

सर्वाधिक मुनाफे के लिए क्या हो रणनीति?

फिजिकल गोल्ड (Physical Gold) के अलावा लोग एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) और सॉवरेन गोल्ड बांड के माध्यम से भी सोने में निवेश कर सकते है. हाल के दिनों में इन रूपों में सोने की खरीद में अच्छा इजाफा दिखा हैं.

सॉवरेन बांड में सोने की कीमत में बदलाव से मुनाफे के अलावा तय 2.5% कूपन इंटरेस्ट भी मिलता है. पेपर के तौर पर जारी होने वाले इस बांड का मैच्योरिटी पीरियड 8 सालों का है जिसमें निवेशकों को 5 साल के बाद निकालने का ऑप्शन भी दिया गया है. इन बांड्स पर मैच्योरिटी के बाद कैपिटल गेंस टैक्स में छूट है लेकिन इंटरेस्ट से कमाई इनकम का हिस्सा है जिसपर मामूली टैक्स लगाया जाता है. निवेश के नजरिये से गोल्ड के खरीदारों के लिए यह एक आकर्षक रास्ता है. म्यूच्यूअल फंड कंपनियों द्वारा लाए जाने वाले गोल्ड ETF भी इस धातु में निवेश का अच्छा विकल्प हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 Dec 2020,08:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT