Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले ध्यान रखें... बहुत जरूरी बात

इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले ध्यान रखें... बहुत जरूरी बात

सबसे अच्छी इंश्योरेंस पॉलिसी चुनने का सही तरीका

धीरज कुमार अग्रवाल
आपका पैसा
Updated:
सही लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे चुने 
i
सही लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे चुने 
फोटो:iStock  

advertisement

अगर आप इन शब्दों को पढ़ रहे हैं तो इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि या तो आपके पास पहले से इंश्योरेंस पॉलिसी है या फिर आप इसे लेने का मन बना रहे हैं. दोनों ही स्थिति में आपके लिए ये पढ़ना जरूरी है.

इंश्योरेंस यानी बीमा हम सबकी जिंदगी से किसी ना किसी रूप में जुड़ा है. लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस, फायर इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस और यहां तक क्रॉप इंश्योरेंस यानी फसल बीमा.

लेकिन अभी मेरा फोकस है जीवन बीमा मतलब लाइफ इंश्योरेंस के बारे में हर बात साफ साफ और सभी एंगल से सामने रखना.

लाइफ इंश्योरेंस परिवार और उसके भविष्य को आर्थिक सुरक्षा कवच में लाने का सबसे अच्छा तरीका है. अगर पॉलिसीहोल्डर को कुछ हो जाता है या जान चली जाती है तो नॉमिनी को इंश्योरेंस कंपनी एक तय रकम देने की गारंटी देती है. लेकिन लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी इतने तरह की होती हैं  सही मकसद हासिल करने के लिए पॉलिसी लेने के पहले कुछ बातें ध्यान रखना जरूरी है. 

5 तरह का लाइफ इंश्योरेंस

1. टर्म इंश्योरेंस

इसमें पॉलिसीहोल्डर को लाइफ कवर मिलता है. ये बाकी सभी इंश्योरेंस पॉलिसी के मुकाबले सबसे सस्ता होता है. इसमें तय अवधि तक हर साल प्रीमियम की एक निश्चित राशि देनी होती है और इस दौरान पॉलिसीहोल्डर का निधन हो जाए तो नॉमिनी को एक तय राशि मिल जाती है. लेकिन अगर पॉलिसीहोल्डर के साथ अनहोनी नहीं होती तो बीमा की अवधि खत्म होने के बाद कोई रकम नहीं मिलती.

हर किसी को टर्म इंश्योरेंस प्लान जरूर लेना चाहिए, क्योंकि ये प्लान काफी कम कीमत में परिवार के लिए आर्थिक सुरक्षा चक्र देता है.
होल लाइफ पॉलिसी पॉलिसीहोल्डर को जीवन भर का कवर देता हैफोटो:iStock 

2. होल लाइफ पॉलिसी

जैसा कि नाम से साफ है होल लाइफ इंश्योरेंस प्लान पॉलिसीहोल्डर को जीवन भर का कवर देता है. इसमें पॉलिसीहोल्डर को जीवन रहने तक हर साल प्रीमियम देना पड़ता है. पॉलिसी होल्डर की मौत के बाद नॉमिनी को तय रकम मिलती है. टर्म प्लान के मुकाबले इसमें ये फर्क है कि होल लाइफ पॉलिसी होल्डर इमरजेंसी में इंश्योरेंस कंपनी से कर्ज भी ले सकता है.

इसका प्रीमियम टर्म प्लान के मुकाबले थोड़ा ज्यादा होता है.

3. एंडाउमेंट प्लान

टर्म प्लान या होल लाइफ पॉलिसी के मुकाबले एंडाउमेंट प्लान में फर्क ये है कि पॉलिसीहोल्डर को मैच्योरिटी बेनेफिट भी मिलता है. यानी, अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीहोल्डर की जान चली जाती है तो सम अश्योर्ड उसके नॉमिनी को मिल जाएगी, लेकिन अगर पॉलिसी मैच्योर हो जाती है तो सम अश्योर्ड पॉलिसीहोल्डर को मिलेगी.

ये इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट का मिला जुला रूप है. इसमें सम अश्योर्ड के साथ थोड़ा प्रॉफिट भी पॉलिसी होल्डर को मिलता है, जिसे बोनस कहा जाता है. ये प्रॉफिट प्रीमियम को इक्विटी या डेट में निवेश करने से मिले रिटर्न का कुछ हिस्सा होता है. लेकिन एंडाउमेंट प्लान में प्रीमियम टर्म प्लान या होल लाइफ प्लान के मुकाबले ज्यादा होते हैं.

4. मनी बैक पॉलिसी

मनी बैक पॉलिसी के क्या हैं फायदेफोटो:iStock 

ये एंडाउमेंट प्लान का ही एक रूप है. इसमें पॉलिसी अवधि के दौरान नियमित अंतराल पर सम अश्योर्ड का कुछ हिस्सा पॉलिसीहोल्डर को वापस मिलता रहता है, इसलिए इसे मनी बैक प्लान कहा जाता है. पॉलिसी मैच्योर होने पर सम अश्योर्ड का बचा हुआ हिस्सा और कुछ बोनस पॉलिसीहोल्डर को दिया जाता है. और, अगर बदकिस्मती से पॉलिसीहोल्डर की मौत पॉलिसी अवधि के दौरान होती है तो उसके नॉमिनी को सम अश्योर्ड मिलता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप)

यूलिप भी ट्रेडिशनल एंडाउमेंट प्लान का एक रूप है, जिसमें पॉलिसीहोल्डर की मौत होने या पॉलिसी मैच्योर होने पर सम अश्योर्ड (या निवेशित रकम, अगर वो ज्यादा है) का भुगतान होता है. इसमें प्रीमियम की रकम का निवेश स्टॉक या डेट मार्केट में किया जाता है, और निवेशित रकम की वैल्यू एनएवी (नेट एसेट वैल्यू) के रूप में दिखाई जाती है. काफी हद तक यूलिप म्युचुअल फंड की तरह होते हैं, बस अंतर ये है कि इसमें आपको इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट दोनों साथ मिलते हैं, और चार्ज म्युचुअल फंड के मुकाबले कहीं ज्यादा होते हैं.

यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप)- यूलिप भी ट्रेडिशनल एंडाओमेंट प्लान का एक रूप है फोटो:iStock  

अब हम आपको एक उदाहरण के जरिए अलग-अलग पॉलिसी में प्रीमियम की रकम के बारे में बताते हैं. इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि किस पॉलिसी में आपको कितना प्रीमियम चुकाने की जरूरत पड़ सकती है. यहां हमने 25 साल के स्वस्थ और नॉन-स्मोकर पॉलिसीहोल्डर का उदाहरण लिया है और ये सारी पॉलिसी एलआईसी की हैं.

पॉलिसी का नाम फोटो:क्विंट हिंदी

कौन सी इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी चाहिए

जब इतने तरह की इंश्योरेंस पॉलिसीज हैं तो असमंजस होना स्वाभाविक है. लेकिन इंश्योरेंस पॉलिसी चुनने के पहले इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि इंश्योरेंस का मकसद है कवर यानी परिवार की आर्थिक सुरक्षा. इसलिए निवेश सलाहकार बार-बार ये बात दोहराते हैं कि इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट प्लान को मिलाया नहीं जाना चाहिए.

फोटो:iStock  

ये बात आप ऊपर दिए गए एलआईसी के टेबल से भी समझ सकते हैं कि इंश्योरेंस प्लान में इन्वेस्टमेंट को मिलाते ही उसका प्रीमियम किस तेजी से बढ़ता है. टर्म प्लान के लिए 50 लाख के सम अश्योर्ड के लिए जो प्रीमियम करीब सात हजार है, वही मनी बैक प्लान में करीब 4 लाख रुपए तक पहुंच जाता है.

साथ ही, इंश्योरेंस प्लान को इन्वेस्टमेंट प्लान के विकल्प के तौर पर भी नहीं देखा जाना चाहिए। हर किसी को ज्यादा से ज्यादा रकम का इंश्योरेंस प्लान लेना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर परिवार को आर्थिक संबल मिले. इसलिए जरूरी है कि इंश्योरेंस पॉलिसी चुनते वक्त इन बातों का ख्याल रखें-

  • जितनी कम उम्र में इंश्योरेंस पॉलिसी ली जाए, उतना बेहतर, क्योंकि प्रीमियम कम और बेनेफिट ज्यादा.
  • अपनी सालाना कमाई के कम से कम 10 गुना रकम के बराबर सम अश्योर्ड की इंश्योरेंस पॉलिसी जरूर लें.
  • कमाई बढ़ने के बाद आप सम अश्योर्ड बढ़ाने के लिए नई पॉलिसी भी लेने पर विचार कर सकते हैं.
  • इंश्योरेंसकंपनी का बैकग्राउंड और क्लेम सेटलमेंट रेश्यो जरूर देखें.
  • इंश्योरेंसकवर अपनी रिटायरमेंट की उम्र तक का लें.

कौन सा इंश्योरेंस प्लान चुनें

अगर आप इन बातों को ध्यान में रखकर इंश्योरेंस पॉलिसी का चुनेंगे तो आपके लिए बेस्ट इंश्योरेंस (इन्वेस्टमेंट नहीं) प्लान होगा टर्म प्लान. याद रखिए कि प्योर टर्म प्लान में आपको मैच्योरिटी पर भले ही कुछ ना मिलता हो, लेकिन कम कीमत में सबसे बड़ा सुरक्षा चक्र यही प्लान देता है.

वैसे भी, किसी अन्य इंश्योरेंस प्लान में आपका सालाना रिटर्न अधिकतम 6-7 फीसदी तक ही होता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप इंश्योरेंस के लिए टर्म प्लान लें और इन्वेस्टमेंट के लिए म्युचुअल फंड या अपनी पसंद के किसी दूसरे तरीके को चुनें. आप ऐसा करेंगे तो किसी तरह की इंश्योरेंस मिससेलिंग से भी बचे रहेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jun 2018,03:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT