Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शेयर बाजार के लिए कैसा रहा बजट? निवेशकों को देना ही पड़ेगा टैक्स, एक्सपर्ट की राय

शेयर बाजार के लिए कैसा रहा बजट? निवेशकों को देना ही पड़ेगा टैक्स, एक्सपर्ट की राय

Budget 2022: बाजार में निवेश करने वालों आम निवेशकों को इस बजट से कोई राहत नहीं मिली.

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Published:
<div class="paragraphs"><p>शेयर बाजार के लिए कैसा रहा ये बजट? निवेशकों को देना ही पड़ेगा टैक्स</p></div>
i

शेयर बाजार के लिए कैसा रहा ये बजट? निवेशकों को देना ही पड़ेगा टैक्स

(फोटो- अलटर्ड बाई क्विंट)

advertisement

Budget 2022: आम बजट 2022 से शेयर बाजार (Stock Market) खुश दिखा. शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी दर्ज की गई. बजट वाले दिन BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.46% या करीब 848 अंक ऊपर 58,862 पर बंद हुआ. जबकि, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) 1.37% यानी 237 अंक चढ़कर 17,577 पर बंद हुआ.

हालांकि बाजार में निवेश करने वालों आम निवेशकों को इस बजट से कोई राहत नहीं मिली. बजट से उम्मीद की जा रही थी कि सरकार लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन को हटा देगी या इसे पहले से कम करेगी. लेकिन वित्त मंत्री ने इसे पूरी तरीके से नजरअंदाज किया. मतलब अब आपको पहली की तरह ही इक्विटी पर 15% लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन (LTCG) टैक्स देना पड़ेगा. सिक्योरिटीज ट्रांसकेशन चार्ज में कोई छुट नहीं दी गई.

एक्सपर्ट्स ने बजट को बताया ग्रोथ ओरिएंटड

यह एक लॉन्ग टर्म ग्रोथ ओरिएंटड बजट है जिसका बाजार ने स्वागत किया है. यह भविष्य में विकास का समर्थन करेगी. हालाँकि, यह बजट वर्तमान इन्फेलेशन (महंगाई) और धीमी अर्थव्यवस्था के संदर्भ में कुछ संतुलन उपायों को छोड़ रहा है. ग्रामीण, कृषि, लो टैक्सपेयर्स और महामारी से प्रभावित क्षेत्रों के लिए सहायक उपायों की आवश्यकता थी. हाई इन्फेलेशन के कारण कमोडिटी और तेल की कीमतों और ब्याज दरों में बढ़ोतरी, हाई कैपिटल एक्सपेंडिचर, फिसकल डेफिसिट और उधार योजनाएं शॉर्ट से मध्यम अवधि में चुनौतियां होंगी.
विनोद नायर, हेड ऑफ रिसर्च, जियोजित फाइनेंशियल सर्विस
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब सबकी नजर RBI की बैठक पर

बजट बीत चुका है और अब 9 फरवरी'22 प्रासंगिक हो गया है. अपनी आने वाली बैठक में आरबीआई द्वारा दरें बढ़ाने के बारे में टिप्पणी अधिक प्रासंगिक होगी. हमारे अनुसार दिसंबर 2022 तक निफ्टी 20,000 और सेंसेक्स लगभग 65000 का आकड़ा छू सकता है. हालांकि बाजार में काफी उतार-चढ़ाव वाली रहने की संभावना है. वित्त वर्ष 23 में 15-20 प्रतिशत की एअर्निंग ग्रोथ की संभावना है. इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, उद्योग, वित्तीय, सूचना प्रौद्योगिकी और फार्मास्यूटिकल्स जैसे क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन की संभावना है, जबकि उपभोक्ता स्टेपल और डीसक्रिएशनरी कमजोर प्रदर्शन कर सकते हैं.
मोतीलाल ओसवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, मोतीलाल ओसवाल

इंफ्रास्ट्रक्चर पर खासा जोर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत 80 लाख घरों को पूरा करने और PMAY शहरी और ग्रामीण के तहत 48,000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की। 2023 तक 80 लाख घरों के बनने की उम्मीद है. इन घोषणाओं से इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक्स को फायदा हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT