Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019घर बैठे कमा सकते हैं हजारों रुपये, चाहिए सिर्फ एक शौक और इंटरनेट

घर बैठे कमा सकते हैं हजारों रुपये, चाहिए सिर्फ एक शौक और इंटरनेट

पैसन और शौक वालों के लिए इंटरनेट के जरिये कमाई बेहद आसान 

दीपक के मंडल
आपका पैसा
Updated:
इंटरनेट के जरिेये अपने शौक को कमाने का बड़ा जरिया बना सकते हैं
i
इंटरनेट के जरिेये अपने शौक को कमाने का बड़ा जरिया बना सकते हैं
फोटो : istock 

advertisement

लजीज खाना बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने, इंटरनेट पर ट्यूशन पढ़ाने और डिजाइनर कपड़े भाड़े पर देने से भी हजारों की कमाई हो सकती है, इस पर भरोसा करना शुरू में थोड़ा मुश्किल लगता है, लेकिन यह सच है. नौजवानों की मौजूदा पीढ़ी अब अपने प्रोफेशन नहीं, शौक, पैशन और अलग-अलग चीजों को लेकर अपनी बेपनाह दिलचस्पी से पैसे बना रही है.

अगर आपके पास सिर्फ एक इंटरनेट कनेक्शन है और किसी चीज का शौक है या फिर एक जुनून, तो आप घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते हैं. नौकरी के तयशुदा घंटे से बोरियत भरी जिदंगी सुकून भरी और खुशगवार हो जाएगी. कैसे? आइए, आपको बताते हैं.

फूड ब्लॉगर बनकर कमाएं हजारों रुपये

अगर आपको लजीज खाना बनाकर परोसने का शौक है, तो इस शौक को थोड़ा और परवान चढ़ाइए. मोबाइल निकालिये और अपनी बनाई हुई डिश की तस्वीर खींच कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दीजिये. आपको अपनी एक पोस्ट पर 20 हजार रुपये तक मिल सकते हैं.

नेहा माथुर यही करती हैं. वह सोशल मी़डिया इन्फ्लुएंशर कम्यूनिटी की सदस्य हैं. कंपनियां इंस्टाग्राम पर अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए ऐसे लोगों की मदद लेती हैं.

फूड ब्लॉगर बन कर कमा सकते हैं हजारों रुपये फोटो ः Instagram 

नेहा का यह काम उनके लिए पैसा बरसा रहा है. इंस्टाग्राम पर एक डिश की तस्वीर पोस्ट कर वह 20 हजार रुपये कमा लेती हैं. नेहा बताती हैं, इसकी शुरुआत पति के साथ एक कारोबारी दौरे में साथ जाने के दौरान हुई. उन्होंने कहा, ''पति के इन दौरों में मेरे पास काफी वक्त होता था. मैंने खाना बनाना सीखा और फैमिली रेसिपीज इंटरनेट पर डालनी शुरू की. धीरे-धीरे मेरा यह शगल परवान चढ़ता गया और अब मेरी चार सदस्यों की टीम दिन में दस-बारह घंटे इस काम को करती है.''

नेहा ने तीन साल पहले इंस्टाग्राम ज्वाइन किया था और अब उनके 20 हजार फॉलोअर्स हैं.

गूगल, यू-ट्यूब. फेसबुक और ट्वि‍टर से मार्केटिंग अब काफी आम हो गया है, लेकिन फूड ग्रामिंग या फूड पिक्चर पोस्ट कर पैसे कमाने का चलन अभी नया-नया ही है. कंपनियों का मानना है कि भारत में इस बाजार की संभावनाएं काफी बड़ी हैं. इंस्टाग्राम के 70 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स में से भारत के यूजर्स की हिस्सेदारी तीन करोड़ से भी ज्यादा है, इसलिए भारत में नेहा माथुर जैसे फूड ब्लॉगर्स के लिए काफी मौके हैं.

होम शेफ बनें, मोटी कमाई करें

FoodCloud और InnerChef जैसे डिजिटल मार्केट प्लेस कस्मटर्स को वेरिफाइड होम शेफ से कनेक्ट कर देते हैं. ये युवा होममेकर के लिए बेहतरीन कमाई का बेहतरीन जरिया बन सकता है. FoodCloud और InnerChef जैसी कंपनियां अपनी साइट या एप पर लाइव होने वाले पुरुष या महिला शेफ का सोशल प्लेटफार्म पर प्रमोशन करती हैं. इसके बाद शेफ को कस्टमाइज (ग्राहक के पसंद के मुताबिक) खाने का ऑर्डर मिलता है.

शेफ घर पर ही इसे बनाते हैं और फिर कंपनी उनके यहां से कलेक्ट कर ग्राहक तक डिलीवर कर देती हैं. FoodCloud से जुड़ी एक शेफ ग्राहकों की मांग भारतीय मसालों से लैसे डि‍हाइड्रेट फ्रूट, चीज केक या चॉकलेट मोस जैसे प्रोडक्ट मुहैया कराती हैं. दिल्ली, गुड़गांव और कोलकाता जैसे शहरों में Foodcloud से जुड़े होम शेफ सक्रिय हैं और वे कस्टमाइज खाना बना कर 30 हजार से 1 लाख तक की कमाई कर रहे हैं. कुछ होम शेफ अपना प्रोडक्ट भी Foodcloud के जरिये बेचते हैं.

शेफ घर पर ही खाना बनाते हैं और फिर कंपनी उनके यहां से कलेक्ट कर ग्राहक तक डिलीवर कर देती हैं.(फोटो: iStock)

इंटरनेट पर ट्यूशन पढ़ाकर कमा सकते हैं 2 लाख तक

क्या आपने Vedantu जैसी साइट का नाम सुना है. अगर दिन में चार-पांच घंटे ट्यूशन बढ़ा कर 30-40 हजार रुपये की कमाई करना चाहते हैं तो इस साइट की मदद ले सकते हैं.

Vedantu जैसे ऑनलाइन ट्यूशन प्लटेफॉर्म पूरी दुनिया के स्टूडेंट्स और टीचर को जोड़ देते हैं. ऐसी साइटें उन लोगों के लिए खासी कमाई का रास्ता खोल रही हैं जिनका टीचिंग को लेकर पैशन है.

Vedantu अलावा TutorHub.com, Tutorvista.com and Smarthinking जैसे प्लेटफॉर्म भी हैं जो ऑनलाइन ट्यूशन के जरिये आपकी अच्छी कमाई करवा सकते हैं.Vedantu जैसी साइटों पर क्लास 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाकर औसतन 20 हजार रुपये महीने की कमाई हो सकती है.

इन साइट्स पर एक घंटे ट्यूशन पढ़ाने का 800 से 1500 रुपये मिल सकते हैं. फॉरेन स्टूडेंटस को पढ़ाने पर ज्यादा कमाई होती है. ग्रुप में ट्यूशन पढ़ाने पर ज्यादा कमाई हो सकती है. इससे आपकी कमाई 30 से 40 हजार तक हो सकती है. सबसे ज्यादा कमाई इंजीनियरिंग या मेडिकल की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को पढ़ाने पर होती है. आपकी कमाई 2 लाख रुपये महीने भी पहुंच सकती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अपने भीतर के फोटोग्राफर को जगाइए

कई ऐसी साइटें हैं जो आपसे फोटो खरीदती हैं. Getty Images, iStock, Alamy and Bigstock जैसी कुछ साइटें लोगों को अपनी साइटों पर फोटो अपलोड करने और इससे कमाई करने का मौका देते हैं.

फोटो डाउनलोड करने से जितनी कमाई होती है उसका 30 से 40 फीसदी उस फोटोग्राफर को मिलता है, जिसने फोटो अपलोड की होती है. ये भी बेहतरीन फोटो खींच रहे हैं और इसे बेच कर पैसा कमा रहे हैं. अगर आपके अंदर कोई फोटोग्राफर है तो उसे जगाइए. आपकी तस्वीरें अच्छी कमाई कर सकती हैं.

फोटो डाउनलोडिंग से जितनी कमाई होती है उसका 30 से 40 फीसदी फोटोग्राफर को मिलता है (फोटो: Pixabay)
Getty Images के लिए पिछले दो-तीन साल अपने फोटो अपलोड करने वाले एक एमेच्योर फोटोग्राफर ने बताया है कि उसे अब महीने 300-400 डॉलर की कमाई हो रही है. कई फोटोग्राफर मोबाइल के जरिये भी बेहतरीन फोटो खींच रहे हैं और इसे बेचकर पैसा कमा रहे हैं. 

डिजाइनरवियर रेंटल का कमाऊ धंधा

अगर आप डिजाइनरवियर खरीदने इसे कलेक्ट करने का शौक रखते हैं तो यह भी आपके लिए अच्छी खासी कमाई का जरिया बन सकता है. अगर आपके पास सब्यसाची या अनामिका खन्ना की डिजाइन किए हुए कपड़े हैं तो आपको इसके रेंटल से अच्छा पैसा मिल सकता है.

शादियों में लंहगों की काफी मांग रहती है. कई बार जब आप डिजाइनवियर खरीदते हैं तो ये नहीं सोचते कि यह इनवेस्टमेंट भी हो सकता है. शादियों के लिए वेबसाइट के जरिये लहंगे और दूसरी एथनिकवियर रेंट पर देने वाली एक महिला ने बताया कि वह महीने में 20 से 25 हजार तक कमाई कर सकती है.

Flyrobe और Stage3 जैसे रेंटल प्लेटफॉर्म आपको डिजाइनरवियर रेंट में देने का मौका देते हैं. बस आपके पास अच्छा कलेक्शन होना चाहिए.

ये भी पढ़ें : OYO : सिम बेचने वाले लड़के ने खड़ी कर दी हजारों करोड़ की कंपनी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Sep 2018,07:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT