Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तो क्या 1 जनवरी से बंद हो जाएंगे ये ATM/क्रेडिट कार्ड ? जरूर जानिए

तो क्या 1 जनवरी से बंद हो जाएंगे ये ATM/क्रेडिट कार्ड ? जरूर जानिए

करोड़ों एटीएम धारकों के लिए बड़ी खबर है, आरबीआई के मुताबिक 1 जनवरी से मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला कार्ड काम नहीं करेगा.  

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Updated:
बंद हो जाएंगे मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड
i
बंद हो जाएंगे मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड
(फोटो:Twitter)

advertisement

आज लगभग हर कोई डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता है. करोड़ों लोगों के पास अलग-अलग बैंक के एटीएम/क्रेडिट कार्ड हैं. लेकिन अब इन करोड़ों एटीएम धारकों के लिए बड़ी खबर आई है. आरबीआई के मुताबिक 1 जनवरी से मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला कार्ड काम नहीं करेगा.

क्यों लिया गया फैसला

फिलहाल देश में लोगों के पास दो तरह के एटीएम कार्ड हैं. कई लोग मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो कई लोगों के पास चिप वाले कार्ड हैं. कहा जा रहा है कि सुरक्षा के लिहाज से आरबीआई ने यह फैसला लिया है. क्योंकि मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड्स को सेफ नहीं माना जा रहा है. इसी वजह से नए साल में इन कार्ड्स का इस्तेमाल बंद कर दिया जाएगा. इसकी जगह बैंक से आपको नया चिप लगा हुआ कार्ड मिलेगा. जिससे आपकी बैंक डिटेल्स और एटीएम कार्ड सेफ रहेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नहीं होगी क्लोनिंग

अगर आपके कार्ड में चिप लगी हुई है तो इसकी क्लोनिंग करना लगभग नामुमकिन होगा. लेकिन वहीं अगर आप मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड का आसानी से गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. जो ब्लैक कलर की स्ट्रिप आपको कार्ड पर नजर आती है उसमें आपकी बैंक डिटेल्स होती हैं. जिसे स्वाइप करने के दौरान ट्रांजेक्शन संभव हो पाती है. अगर चिप वाले कार्ड की बात करें तो इसमें मौजूद चिप में ही सारी जानकारी मौजूद रहती है. लेकिन इसके जरिए ट्रांजेक्शन काफी सेफ है.

जल्द बदलें कार्ड

अगर आपके पास भी मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला कार्ड है तो आप जल्द से जल्द अपने बैंक से संपर्क करें. इसके लिए आप फिजकली बैंक जाकर या फिर ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए अपना कार्ड बदल सकते हैं. ऐसा करने से आपको बाद में परेशानी का सामना नहीं करना होगा. साथ ही आप किसी फ्रॉड से भी बच जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Nov 2018,03:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT