Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार का बढ़िया आगाज, सेंसेक्स 192 अंक चढ़ा

मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार का बढ़िया आगाज, सेंसेक्स 192 अंक चढ़ा

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सीधे शेयर बाजार में निवेश करने वालों को कई स्किल हासिल करनी पड़ती है

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Updated:
मुंबई में मुहूर्त ट्रेडिंग करते निवेशक 
i
मुंबई में मुहूर्त ट्रेडिंग करते निवेशक 
(फोटो : PTI)

advertisement

रविवार को दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 192 प्वाइंट चढ़ कर 39,250 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 300 प्वाइंट मजबूती के साथ 39,397.37 पर खुला और 39,402.23 तक पहुंचा. और आखिर में यह 192.14 प्वाइंट चढ़ कर 39,250 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 43.25 प्वाइंट चढ़ कर 11,627.15 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, यस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वेदांता, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा के शेयरों में बढ़त दर्ज हुई. मारुति, भारती एयरटेल, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयरों के दाम में गिरावट दर्ज की गई.

रविवार को दिवाली के मौके पर शेयर बाजार बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग हुई. सोमवार (28 अक्टूबर) को यह बाजार बंद रहेगा. मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर हमारे एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को टिप्स दिए. उन्होंने बताया कि निवेशक शेयर बाजार में कैसे निवेश करें. और आगे आने वाले दिनों में बाजार का क्या हाल रहेगा.

सीधे बाजार में निवेश करने वाले हासिल करें ये स्किल

ट्रेड स्विफ्ट के को-फाउंडर निशांत जैन ने कहा शेयर बाजार के निवेशक एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. लेकिन भारत की ग्रोथ स्टोरी बरकरार रहेगी. भारत के शेयर बाजारों में अभी काफी बाजार में सीधे निवेश करने वालों को पहले टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस सीखने की जरूरत है. ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में जानकारी हासिल करें. तभी शेयर बाजार में निवेश करें. जो लोग यह नहीं कर सकते वे सीधे निवेश न करें. ऐसे लोग सिप के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड उनकी लॉन्ग टर्म जरूरत के लिए अच्छा रिटर्न कमा कर दे सकता है. उन्होंने कहा कि अगर म्यूचुअल फंड में अच्छा रिटर्न नहीं मिलता है तो भी इसे सिप (SIP को बंद न करें)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अंतरराष्ट्रीय माहौल पर भी नजर रखें निवेशक

टारगेट इनवेस्टिंग के फाउंडर समीर कालरा ने कहा कि बाजार में आगे काफी उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. इसलिए सावधानी से निवेश करने की जरूरत है. उनका कहना है कि सरकार का विनिवेश प्लान ठीक से लागू हुआ बाजार में बड़ी रैली देखने को मिल सकती है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार पर भी नजर रखनी पड़ेगी. अगले साल अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव होगा. लेकिन यूएस और चीन के बीच ट्रेड वॉर को खत्म करने के लिए समझौते के प्रयास चल रहे हैं. अगर समझौता हो जाता है तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुधार दिखेगा. इससे शेयर बाजार में रौनक आ सकती है.

कमोडिटी बाजार विश्लेषक और एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (करेंसी व एनर्जी रिसर्च) अनुज गुप्ता के मुताबिक व्यापारी वर्ग दिवाली के दिन नए साल के लिए अपनी नई खाता-बही बनाते हैं और उसकी पूजा करते हैं. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. गुजरात में दिवाली के साथ ही नये साल का आगाज होता है. कमोडिटी बाजार में सोमवार को दिन के सत्र में कारोबार बंद रहेगा लेकिन शाम के सत्र में कारोबार जारी रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Oct 2019,06:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT