Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस हफ्ते शेयर बाजार में 18% तक मुनाफा, नहीं पड़ा कोविड का बड़ा असर

इस हफ्ते शेयर बाजार में 18% तक मुनाफा, नहीं पड़ा कोविड का बड़ा असर

BSE सेंसेक्स इंडेक्स इस हफ्ते 0.96% टूटा.

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Published:
<div class="paragraphs"><p>NSE nifty weekly top gainers this week ended May 14</p></div>
i

NSE nifty weekly top gainers this week ended May 14

(फोटोः Twitter)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार पर इस हफ्ते भी कोविड का बड़ा असर नहीं देखा गया. विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार बिक्री के बावजूद बाजार में बड़ी गिरावट नहीं रही. हफ्ते के 4 सेशन में बाजार मंगलवार और बुधवार को लाल निशान में रहा. वहीं सोमवार को बाजार तेजी के साथ, जबकि शुक्रवार को फ्लैट बंद हुआ. अच्छे तिमाही नतीजों से निवेशकों में संतुष्टि है. आइए देखते हैं इस हफ्ते NSE निफ्टी इंडेक्स के किन शेयरों ने दिया सर्वाधिक रिटर्न-

निफ्टी के कुल 50 में से केवल 20 शेयर नेट आधार पर चढ़े.

UPL (शेयर प्राइस- 743.30 | कुल उछाल- 18.10%)-

यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड (UPL) विभिन्न तरह के केमिकलों में डील करने वाली एक मल्टीनेशनल कंपनी है. बीते 1 वर्ष में 90% का जबरदस्त रिटर्न देने वाली कंपनी का मार्केट कैप 56,791 करोड़ रुपयों का है. मार्च तिमाही में UPL का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही के 951 करोड़ की तुलना में अच्छी उछाल के बाद 1301 करोड़ पर आ गया है.

एशियन पेंट्स (शेयर प्राइस- 2774.50 | कुल उछाल- 8.73%)-

एशियन पेंट्स भारत की सबसे बड़ी तथा एशिया की तीसरी सबसे बड़ी पेंट्स कंपनी है. ₹2,66,129 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में निवेश पर 82% का रिटर्न दिया है. मार्च क्वार्टर में एशियन पेंट्स का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वार्टर के 1240 करोड़ की तुलना में घटते हुए 864 करोड़ हो गया.

निफ्टी 50 इंडेक्स इस हफ्ते 0.98% कमजोर हुआ. इससे पहले दो हफ्तों में नेट आधार पर निफ्टी चढ़ा था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोल इंडिया (शेयर प्राइस- 146.80 | कुल उछाल- 7.27%)-

महारत्न पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कोल इंडिया विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है. 90,468 करोड़ के मार्केट कैप वाले कोल इंडिया के शेयर ने 1 वर्ष में 14% का रिटर्न दिया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सितम्बर के 2950 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए 3083 करोड़ रहा.

निफ्टी पैक में UPL, हिंडालको, विप्रो, टाटा स्टील, सन फार्मा, डिवीस लैब्स, बजाज फिनसर्व, ग्रसिम, IOC, NTPC और JSW स्टील के शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का नया शिखर भी बनाया.

IOC (शेयर प्राइस- 101.05 | कुल उछाल- 6.71%)-

पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली इंडियन ऑयल भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल ऑयल कंपनी है. 95,130 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी का शेयर 52 हफ्तों में 34% चढ़ा है. दिसंबर तिमाही में IOC का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितम्बर के 6032 करोड़ की तुलना में काफी कम होते हुए 3826 करोड़ पर रहा.

इस हफ्ते कमजोर होने वाले शेयरों की सूची में टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, ग्रासिम, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, इत्यादि शामिल है.

पावर ग्रिड (शेयर प्राइस- 228.85 | कुल उछाल- 6.67%)-

पावर ट्रांसमिशन का काम करने वाला पावर ग्रिड कारपोरेशन एक महारत्न कंपनी है. अंतिम 12 महीनों में निवेश पर 42% रिटर्न देने वाले इस कंपनी का मार्केट कैप 1,19,725 करोड़ का है. पावर ग्रिड का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वाटर में सितम्बर तिमाही के 3037 करोड़ की तुलना में चढ़ते हुए 3311 करोड़ रहा.

उपरोक्त टॉप 5 शेयरों के अलावा ITC, लार्सन, NTPC, सिप्ला, टाटा कंज्यूमर, इत्यादि के शेयरों ने भी इस हफ्ते अच्छा मुनाफा बनाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT