Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शेयर बाजार:हफ्ते भर में इन निफ्टी स्टॉक्स ने बनाया सर्वाधिक मुनाफा

शेयर बाजार:हफ्ते भर में इन निफ्टी स्टॉक्स ने बनाया सर्वाधिक मुनाफा

IT क्षेत्र के शेयरों का प्रदर्शन इस हफ्ते अच्छा रहा.

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Published:
Top nifty gainers this week ended March 12
i
Top nifty gainers this week ended March 12
(फोटोः Twitter)

advertisement

बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन औसत रहा. हफ्ते के पहले तीन सेशन में मजबूत होने के बाद मार्केट शुक्रवार को करीब 1% टूटा. गिरावट से BSE सेंसेक्स 51,000 के नीचे आ गया है. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 15,000 के काफी करीब है. आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते सर्वाधिक कमाई देने वाले निफ्टी के टॉप 5 शेयरों पर-

शुक्रवार 5 मार्च के क्लोजिंग प्राइस (closing price) से लेकर 12 मार्च के क्लोजिंग प्राइस तक निफ्टी के कुल 50 में 26 शेयरों में नेट आधार पर उछाल रही.

UPL (शेयर प्राइस- 620.30 | कुल उछाल- 4.86%)-

यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड (UPL) विभिन्न तरह के केमिकलों में डील करने वाली एक मल्टीनेशनल कंपनी है. पिछले 1 वर्ष में शेयर बाजार में 39.83% मजबूत होने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 47,393 करोड़ रुपयों का है. दिसंबर तिमाही में UPL का नेट प्रॉफिट बढ़ते हुए सितम्बर तिमाही के 543 करोड़ की तुलना में 951 करोड़ रहा.

टेक महिंद्रा (शेयर प्राइस- 1003.25 | कुल उछाल- 4.54%)-

महिंद्रा ग्रुप की सब्सिडियरी टेक महिंद्रा IT और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग क्षेत्र में बड़ा नाम रखती है. 97,114 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में 54.38% का अच्छा रिटर्न दिया है. टेक महिंद्रा का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वाटर में सितम्बर तिमाही के 1062 करोड़ के मुकाबले बढ़ते हुए 1289 करोड़ पर पहुंच गया.

निफ्टी 50 इंडेक्स इस हफ्ते 0.62% चढ़ा.

इंफोसिस (शेयर प्राइस- 1374.85 | कुल उछाल- 4.42%)-

इंफोसिस IT, कंसल्टेंसी और आउटसोर्सिंग सर्विस देने वाली एक प्रमुख मल्टीनेशनल कंपनी है. ₹5,85,670 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर में पिछले 52 हफ्तों में 117% की जबरदस्त तेजी देखी गई है. दिसंबर क्वाटर में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट बढ़ते हुए सितम्बर के 4858 करोड़ की तुलना में 5215 करोड़ रहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

HCL टेक (शेयर प्राइस- 979.25 | कुल उछाल- 4.01%)-

HCL टेक IT एवं कंसलटिंग क्षेत्र में काम करने वाली एक प्रसिद्ध मल्टीनेशनल कंपनी है. 2,65,735 करोड़ के मार्केट कैप वाले HCL टेक ने पिछले 1 साल में 98.49% की अच्छी उछाल देखी है. कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वाटर में बढ़कर 3977 करोड़ रहा जो सितम्बर तिमाही में 3146 करोड़ था.

कुछ जाने माने शेयर जैसे भारती एयरटेल, ITC, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स और SBI इत्यादि इस हफ्ते कमजोर हुए.

JSW स्टील (शेयर प्राइस- 418.75 | कुल उछाल- 3.04%)-

JSW ग्रुप की सब्सिडियरी और मुंबई मुख्यालय वाली JSW स्टील एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी हैं. अंतिम 12 महीनों में 106% का बड़ा मुनाफा देने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 1,01,221 करोड़ का है. दिसंबर क्वाटर में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितम्बर के 1548 करोड़ की तुलना में बढ़कर 2674 करोड़ पर पहुंच गया.

उपरोक्त टॉप 5 शेयरों के अलावा बजाज फाइनेंस, HDFC बैंक, ग्रसिम, ऐक्सिस बैंक, SBI लाइफ इंश्योरेंस इत्यादि शेयरों में इस हफ्ते अच्छी तेजी रही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT