Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोविड के बावजूद इस हफ्ते चढ़ा शेयर बाजार,इन शेयर में 17% तक रिटर्न

कोविड के बावजूद इस हफ्ते चढ़ा शेयर बाजार,इन शेयर में 17% तक रिटर्न

निफ्टी 50 इंडेक्स इस हफ्ते 2.02% मजबूत हुआ.

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Published:
<div class="paragraphs"><p>NSE nifty weekly top gainers 30 April&nbsp;&nbsp;</p></div>
i

NSE nifty weekly top gainers 30 April  

(फोटो : iStock)

advertisement

कुछ हफ्तों की लगातार गिरावट के बाद आखिरकार शेयर बाजार इस हफ्ते कोरोना की चंगुल से बचने में सफल रहा. आर्थिक गतिविधियों में कमी की चिंताओं के बावजूद मार्केट हफ्ते के कुल 5 सेशन में से 4 सेशन में चढ़ा. आइए देखते हैं इस हफ्ते निफ्टी इंडेक्स के किन शेयरों का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा.

निफ्टी के कुल 50 में से 35 शेयर नेट आधार पर चढ़े.

बजाज फाइनेंस (शेयर प्राइस- 5451.90 | कुल उछाल- 16.80%)-

बजाज फिनसर्व की सब्सिडियरी कंपनी बजाज फाइनेंस एक प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है. बीते 1 वर्ष में 135% का रिटर्न देने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 3,28,524 करोड़ रुपयों का है. मार्च तिमाही में बजाज फाइनेंस का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही के 1145 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए 1346 करोड़ पर आ गया.

JSW स्टील (शेयर प्राइस- 717.85 | कुल उछाल- 12.98%)-

JSW ग्रुप की सब्सिडियरी और मुंबई मुख्यालय वाली JSW स्टील एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी है.₹1,73,520 करोड़ के मार्केट कैप वाले कंपनी के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में निवेश को करीब 4 गुणा कर दिया है. दिसंबर क्वार्टर में JSW स्टील का नेट प्रॉफिट सितम्बर के 1548 करोड़ की तुलना में बढ़कर 2674 करोड़ हो गया.

टाटा स्टील और JSW स्टील के शेयर ने हफ्ते में हर दिन अपना नया 52 हफ्तों का शिखर बनाया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टाटा स्टील (शेयर प्राइस- 1034.00 | कुल उछाल- 11.71%)-

टाटा ग्रुप की यह कंपनी विश्व की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनियों में से एक है. 1,16,479 करोड़ के मार्केट कैप वाले टाटा स्टील के शेयर ने 1 वर्ष में 246% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सितंबर के 1591 करोड़ की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा होते हुए 3922 करोड़ रहा.

बजाज फिनसर्व (शेयर प्राइस- 11,041.65 | कुल उछाल- 11.34%)-

एसेट मैनेजमेंट, कर्ज वितरण, वेल्थ मैनेजमेंट और इंश्योरेंस पर ध्यान देने वाली यह कंपनी बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. 1,75,714 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर ने 52 हफ्तों में 116% की उछाल देखी है. बजाज फिनसर्व का नेट प्रॉफिट मार्च क्वाटर में दिसंबर तिमाही के 2081 करोड़ की तुलना में नीचे रहते हुए 1744 करोड़ रहा.

इस हफ्ते कमजोर होने वाले शेयरों की सूची में ब्रिटानिया, HCL टेक, HDFC, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, HDFC लाइफ, इत्यादि शामिल है.

इंडसइंड बैंक (शेयर प्राइस- 934.95 | कुल उछाल- 9.99%)-

1994 में शुरू होने वाला इंडसइंड बैंक भारत के प्राइवेट बैंकों में बड़ा नाम है. अंतिम 12 महीनों में निवेश दो गुणा करने वाले इस बैंक का मार्केट कैप 72,306 करोड़ का है. दिसंबर तिमाही में इंडसइंड बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितम्बर के 663 करोड़ से बढ़ते हुए 830 करोड़ पर रहा.

उपरोक्त टॉप 5 शेयरों के अलावा डिवीस लैब्स, ग्रसिम, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, ऐक्सिस बैंक, SBI, ONGC, इत्यादि शेयर भी नेट आधार पर हरे निशान में रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT