Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस हफ्ते शेयर बाजार में रहा इन स्टॉक्स का जलवा; 7% तक बनाया मुनाफा

इस हफ्ते शेयर बाजार में रहा इन स्टॉक्स का जलवा; 7% तक बनाया मुनाफा

निफ्टी 50 इंडेक्स हफ्ते में 1.72% मजबूत हुआ.

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Published:
<div class="paragraphs"><p>NSE nifty weekly top gainers  week ended 28 May</p></div>
i

NSE nifty weekly top gainers week ended 28 May

(फोटोः Twitter)

advertisement

कोविड की सुधरती स्थिति के बीच भारतीय शेयर बाजार का इस हफ्ते प्रदर्शन शानदार रहा. हफ्ते के 5 में से 4 सेशन में मार्केट चढ़ा. मंगलवार को बाजार फ्लैट बंद हुआ था. लगातार तेजी से NSE निफ्टी 50 इंडेक्स अपने नए शिखर पर भी पहुंच गया. सेंसेक्स भी उछाल से 51,500 के करीब आ गया है. आइए देखते हैं निफ्टी के किन शेयरों ने इस हफ्ते बनाया सर्वाधिक मुनाफा-

निफ्टी के कुल 50 में से 35 शेयर इस हफ्ते नेट आधार पर चढ़े.

ग्रासिम (शेयर प्राइस- 1462.45 | कुल उछाल- 6.82%)-

आदित्य बिड़ला ग्रुप की यह सब्सिडियरी फाइबर, टेक्सटाइल्स, केमिकल्स, इत्यादि के व्यापार में है. बीते 1 वर्ष में 154% का जबरदस्त रिटर्न देने वाले इस कंपनी का मार्केट कैप 96,433 करोड़ रुपयों का है. मार्च तिमाही में ग्रासिम का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही के 2092 करोड़ की तुलना में 2533 करोड़ रहा.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (शेयर प्राइस- 109.85 | कुल उछाल- 5.32%)-

पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली इंडियन ऑयल भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल ऑयल कंपनी है. ₹1,03,414 करोड़ के मार्केट कैप वाले IOC के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में निवेश पर 41% का रिटर्न दिया है. मार्च क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वार्टर के 3826 करोड़ की तुलना में दोगुना से भी ज्यादा बढ़ते हुए 8577 करोड़ हो गया.

निफ्टी 50 इंडेक्स हफ्ते में 1.72% मजबूत हुआ. बीते हफ्ते भी NSE का यह इंडेक्स 3.39% चढ़ा था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SBI (शेयर प्राइस- 422.05 | कुल उछाल- 5.20%)-

बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा ब्रांड माना जाने वाला पब्लिक सेक्टर बैंक SBI भारत का सबसे बड़ा लेंडर भी है. 3,76,663 करोड़ के मार्केट कैप वाले बैंक के शेयर ने 1 वर्ष में निवेश पर 166% का रिटर्न दिया है. मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर के 6402 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए 7270 करोड़ रहा.

निफ्टी पैक में ब्रिटानिया, बजाज फिनसर्व, विप्रो, UPL, SBI, BPCL, ग्रासिम, एशियन पेंट्स और IOC के शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का नया शिखर भी बनाया.

विप्रो (शेयर प्राइस- 538.70 | कुल उछाल- 5.07%)-

बेंगलुरु मुख्यालय वाली विप्रो IT और बिजनेस सर्विसेज मुहैया कराने वाली एक मल्टीनेशनल कंपनी है. 2,95,165 करोड़ के मार्केट कैप वाले IT कंपनी का शेयर 52 हफ्तों में 170% चढ़ा है. मार्च तिमाही में विप्रो का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर के 2987 करोड़ की तुलना में मामूली तौर पर कम होते हुए 2973 करोड़ रहा.

इस हफ्ते कमजोर होने वाले शेयरों की सूची में NTPC, सन फार्मा, वेदांता, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, JSW स्टील, इत्यादि शामिल है.

GAIL (शेयर प्राइस- 152.95 | कुल उछाल- 4.94%)-

भारत की सबसे बड़ी नेचुरल गैस प्रोसेसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी GAIL एक महारत्न PSU है. अंतिम 12 महीनों में निवेश पर 71% रिटर्न देने वाले GAIL का मार्केट कैप 67,915 करोड़ का है. कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वार्टर में सितम्बर तिमाही के 776 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए 1416 करोड़ रहा.

उपरोक्त टॉप 5 शेयरों के अलावा टेक महिंद्रा, रिलायंस, आयशर मोटर्स, लार्सन, UPL, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, इत्यादि के शेयरों ने भी इस हफ्ते अच्छा मुनाफा बनाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT