advertisement
भारतीय शेयर बाजार (Share market) के लिए बीता हफ्ता मोटेतौर पर अच्छा रहा. बुधवार के अलावा हर दिन मार्केट हरे निशान में बंद हुआ. मंगलवार की तेजी से BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्सों ने अपना नया शिखर स्तर पर भी बनाया था. घटते कोविड मामलों ने बाजार की उछाल में मदद की. आइए मिलते हैं इस हफ्ते निफ्टी पैक के सर्वाधिक रिटर्न देने वाले शेयरों से-
भारत में पैसेंजर कार सेगमेंट में बड़ा मार्केट शेयर रखने वाले मारुती सुजुकी का हेडक्वॉर्टर गुडगांव है. बीते 1 साल में 32% का रिटर्न देने वाले इस कंपनी का मार्केट कैप 2,31,061 करोड़ रुपयों का है. मारुती सुजुकी का नेट प्रॉफिट मार्च क्वार्टर में दिसंबर तिमाही के 1937 करोड़ की तुलना में कम रहते हुए 1167 करोड़ रहा.
टाटा ग्रुप की यह कंपनी विश्व की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनियों में से एक है. ₹1,31,264 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में निवेश पर 260% का रिटर्न दिया है. मार्च तिमाही में टाटा स्टील का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही के 3922 करोड़ की तुलना में बड़ी उछाल के बाद 7011 करोड़ पर आ गया है.
भारतीय मल्टीनेशनल IT कंपनी इंफोसिस अपने क्षेत्र के सबसे जाने माने नामों में से है. 6,70,809 करोड़ के मार्केट कैप वाले IT कंपनी के शेयर ने 1 वर्ष में निवेश पर 124% का रिटर्न दिया है. चौथी तिमाही में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट मामूली तौर पर घटते हुए दिसंबर तिमाही के 5215 करोड़ की तुलना में 5078 करोड़ रहा.
एसेट मैनेजमेंट, कर्ज वितरण, वेल्थ मैनेजमेंट और इंश्योरेंस पर ध्यान देने वाली यह कंपनी बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. 1,98,708 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी का शेयर 52 हफ्तों में 107% चढ़ा है. बजाज फिनसर्व का नेट प्रॉफिट मार्च क्वाटर में दिसंबर तिमाही के 2081 करोड़ की तुलना में नीचे रहते हुए 1744 करोड़ रहा.
बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा ब्रांड माना जाने वाला पब्लिक सेक्टर बैंक SBI भारत का सबसे बड़ा लेंडर भी है. 3,82,687 करोड़ के मार्केट कैप वाले SBI ने पिछले 1 साल में 131% की अच्छी उछाल देखी है. मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट दिसंबर के 6402 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए 7270 करोड़ रहा.
उपरोक्त टॉप 5 शेयरों के अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, ऐक्सिस बैंक, लार्सन, ICICI बैंक, JSW स्टील, के शेयर इस हफ्ते मजबूत हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)