Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इन निफ्टी स्टॉक्स का इस हफ्ते शेयर बाजार में जलवा, 10% तक मुनाफा

इन निफ्टी स्टॉक्स का इस हफ्ते शेयर बाजार में जलवा, 10% तक मुनाफा

Share market में इस हफ्ते कमजोर होने वाले शेयरों की सूची में रिलायंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स शामिल हैं.

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Published:
<div class="paragraphs"><p>NSE Nifty weekly top gainers 25 June, 2021</p></div>
i

NSE Nifty weekly top gainers 25 June, 2021

(फोटो: iStock)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार (Share market) के लिए बीता हफ्ता मोटेतौर पर अच्छा रहा. बुधवार के अलावा हर दिन मार्केट हरे निशान में बंद हुआ. मंगलवार की तेजी से BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्सों ने अपना नया शिखर स्तर पर भी बनाया था. घटते कोविड मामलों ने बाजार की उछाल में मदद की. आइए मिलते हैं इस हफ्ते निफ्टी पैक के सर्वाधिक रिटर्न देने वाले शेयरों से-

अपने शिखर स्तर के करीब आते हुए शुक्रवार को बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स 53,000 जबकि NSE निफ्टी 15,800 के पास बंद हुआ.

मारुती सुजुकी (शेयर प्राइस- 7649.00 | कुल उछाल- 9.91%)-

भारत में पैसेंजर कार सेगमेंट में बड़ा मार्केट शेयर रखने वाले मारुती सुजुकी का हेडक्वॉर्टर गुडगांव है. बीते 1 साल में 32% का रिटर्न देने वाले इस कंपनी का मार्केट कैप 2,31,061 करोड़ रुपयों का है. मारुती सुजुकी का नेट प्रॉफिट मार्च क्वार्टर में दिसंबर तिमाही के 1937 करोड़ की तुलना में कम रहते हुए 1167 करोड़ रहा.

निफ्टी के कुल 50 में से 36 शेयर इस हफ्ते नेट आधार पर मजबूत हुए.

टाटा स्टील (शेयर प्राइस- 1165.25 | कुल उछाल- 6.68%)-

टाटा ग्रुप की यह कंपनी विश्व की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनियों में से एक है. ₹1,31,264 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में निवेश पर 260% का रिटर्न दिया है. मार्च तिमाही में टाटा स्टील का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही के 3922 करोड़ की तुलना में बड़ी उछाल के बाद 7011 करोड़ पर आ गया है.

निफ्टी 50 इंडेक्स हफ्ते में 1.13% चढ़ा. बीते हफ्ते यह इंडेक्स 0.73% टूटा था.

इंफोसिस (शेयर प्राइस- 1574.20 | कुल उछाल- 4.72%)-

भारतीय मल्टीनेशनल IT कंपनी इंफोसिस अपने क्षेत्र के सबसे जाने माने नामों में से है. 6,70,809 करोड़ के मार्केट कैप वाले IT कंपनी के शेयर ने 1 वर्ष में निवेश पर 124% का रिटर्न दिया है. चौथी तिमाही में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट मामूली तौर पर घटते हुए दिसंबर तिमाही के 5215 करोड़ की तुलना में 5078 करोड़ रहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
निफ्टी पैक में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, TCS, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, टाइटन कंपनी और टाटा कंज्यूमर, HUL और एशियन पेंट्स के शेयरों ने इस हफ्ते अपना 52 हफ्तों का नया शिखर बनाया.

बजाज फिनसर्व (शेयर प्राइस- 12,486.60 | कुल उछाल- 4.06%)-

एसेट मैनेजमेंट, कर्ज वितरण, वेल्थ मैनेजमेंट और इंश्योरेंस पर ध्यान देने वाली यह कंपनी बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. 1,98,708 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी का शेयर 52 हफ्तों में 107% चढ़ा है. बजाज फिनसर्व का नेट प्रॉफिट मार्च क्वाटर में दिसंबर तिमाही के 2081 करोड़ की तुलना में नीचे रहते हुए 1744 करोड़ रहा.

इस हफ्ते कमजोर होने वाले शेयरों की सूची में रिलायंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, HUL, GAIL, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, IOC शामिल है.

SBI (शेयर प्राइस- 428.80 | कुल उछाल- 3.85%)-

बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा ब्रांड माना जाने वाला पब्लिक सेक्टर बैंक SBI भारत का सबसे बड़ा लेंडर भी है. 3,82,687 करोड़ के मार्केट कैप वाले SBI ने पिछले 1 साल में 131% की अच्छी उछाल देखी है. मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट दिसंबर के 6402 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए 7270 करोड़ रहा.

उपरोक्त टॉप 5 शेयरों के अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, ऐक्सिस बैंक, लार्सन, ICICI बैंक, JSW स्टील, के शेयर इस हफ्ते मजबूत हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT