advertisement
पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के CEO सुरिंदर चावला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सुरिंदर चावला ने व्यक्तिगत वजहों और बेहतर करियर की संभावनाएं तलाशने के लिए इस्तीफा दिया है. 31 जनवरी को RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई करते हुए डिपॉजिट पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के विजय शेखर शर्मा ने इसी साल फरवरी में चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था.
सुरिंदर चावला का इस्तीफा 26 जून से प्रभावी होगा. आगे चलकर उनकी जगह कौन लेगा इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है.
पेटीएम और पेटीएम पेमेंट्स बैंक दोनों की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड है. चावला ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) से इस्तीफा ऐसे वक्त पर दिया है जब ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा वाली इस कंपनी पर RBI ने रोक लगा दी है. KYC नियमों के उल्लंघन पर आरबीआई ने PPBL पर कार्रवाई की है.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक कंपनी को RBI से मंजूरी मिलने के बाद जनवरी 2023 में सुरिंदर चावला को पेमेंट्स बैंक के MD के रूप में नियुक्त किया गया था. तब इन्होंने सतीश कुमार गुप्ता की जगह ली थी. PPBL में शामिल होने से पहले, चावला RBL बैंक (रत्नाकर बैंक लिमिटेड) के साथ काम कर रहे थे, जहां उन्होंने हेड ऑफ बैंकिंग ब्रांच के रूप में कार्य किया.
RBI ने पेटीएम को कोई राहत नहीं दी है. लेकिन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) ने पेटीएम के लिये थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPLP) को मंजूरी दे दी है. NPCI के मुताबिक, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, SBI और यस बैंक पेटीएम के लिए पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) बैंक के तौर पर काम करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)