SBI ने बचत खाते के ब्याज में की कटौती, MCLR में भी कमी

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Updated:
SBI ने बचत खाते के ब्याज में की कटौती, लोन की दर में भी कमी
i
SBI ने बचत खाते के ब्याज में की कटौती, लोन की दर में भी कमी
(फोटो: PTI)

advertisement

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बचत खातों में मिलने वाले ब्याज दर में कटौती की है. बैंक ने बचत खाते में मिलने वाले ब्याज दर को 0.25 फीसदी तक घटा दिया है, जिसके बाद नई दर 2.75 फीसदी हो गई है. नई दरें 15 अप्रैल से लागू हो जाएंगी. इसके साथ ही बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) की दर में भी 35 बेसिस प्वाइंट यानी 0.35 फीसदी की कटौती की है, जिसका फायदा होम लोन जैसे मामलों में ग्राहकों को मिलेगा.

SBI ने मंगलवार 7 अप्रैल को एक बयान जारी कर बताया कि सेविंग अकाउंट में 1 लाख तक की जमा राशि पर 3 फीसदी का ब्याज मिलेगा, जबकि 1 लाख से ऊपर की जमा राशि पर 2.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा. ये सारे बदलाव 15 अप्रैल से लागू होंगे.

वहीं बैंक ने एक साल के MCLR में भी 35 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. इसके बाद मौजूदा दर घटकर 7.40 फीसदी पर आ गई है. SBI के इस फैसले से होम लोन चुका रहे ग्राहकों को फायदा पहुंचेगा जिन्हें ब्याज की कम दर चुकानी पड़ेगी. MCLR की ये नई दरें 10 अप्रैल से लागू होंगी.

EBR में हो चुकी है कटौती

बता दें कि आरबीआई ने 27 मार्च को मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू का ऐलान करते हुए रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती का ऐलान किया था. इतनी बड़ी कटौती कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए किया गया है. साथ ही मौजूदा कर्ज को तीन महीने के लिए EMI फ्री का भी ऐलान किया गया था.

इसके बाद SBI ने भी अपनी ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की कटौती कर दी थी. बैंक ने एक्सटर्नल बेंच मार्क रेट से जुड़ी लोन रेट (ईबीआर) और रेपो रेट से जुड़ी लोन रेट (आरएलएलआर ) पर ये कटौती की थी. एसबीआई ने एक्सटर्नल बेंच मार्क (ईबीआर) लैंडिंग रेट से जुड़ी लोन रेट को 7.80 फीसदी से घटा कर 7.05 फीसदी वार्षिक कर दिया गया था, जबकि आरएलएलआर को 7.40 फीसदी से घटा कर 6.65 फीसदी कर दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Apr 2020,06:25 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT