advertisement
शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने से पहले सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 53.99 प्वाइंट लुढ़ककर 36671.43 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 22.8 प्वाइंट की गिरावट दर्ज की गई और 11035.40 पर बंद हुआ.
शुरुआती चुनावी नतीजों से शेयर बाजार में आई गिरावट अब रुक गई है. बाजार में अब तेज रिकवरी दिख रही है और निफ्टी अब 10,500 के लेवल से थोड़ी ही दूर है.
ऑटोमोबाइल्स, पीएसयू बैंक, फार्मास्यूटिकल्स और आई टी शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है जबकि एनर्जी और बैंकिंग शेयरों में गिरावट आई है.
सेंसेक्स 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 34938.43 पर है जबकि निफ्टी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 10448 पर है. मिडकैप शेयर में तेज रिकवरी दिख रही है. निफ्टी मिडकैप में एक फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे का बैंकिंग औैर फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों पर असर दिखा है. इंडसइंड बैंक,एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है.
शेयर बाजार में रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे का असर साफ दिखा. इस असर से सेंसेक्स 500 प्वाइंट नीचे गिर गया, जबकि डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में डेढ़ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के बाद करंसी बाजार में निराशा है. 11 दिसंबर को करंसी बाजार खुलने के साथ ही रुपये में डेढ़ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. उर्जित पटेल ने निजी कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दिया है. लेकिन इसे सरकार और केंद्रीय बैंक की खींचतान का असर बताया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)