Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: बाजार में उछाल,सेंसेक्स 382, निफ्टी 132 प्वाइंट चढ़ा

Share Market: बाजार में उछाल,सेंसेक्स 382, निफ्टी 132 प्वाइंट चढ़ा

किन शेयरों में बनेगा पैसा, शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

वैभव पलनीटकर
आपका पैसा
Updated:
Sensex-Nifty में गिरावट
i
Sensex-Nifty में गिरावट
(फोटो: iStock)

advertisement

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी कि सोमवार को बाजार में तेजी के साथ बंद हो गया है. बाजार खुलते साथ ही सेंसेक्स में 250 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली, ये तेजी शाम तक बरकार रही. निफ्टी लगातार 11,000 के स्तर के पार बना हुआ है.

सेक्टर के लिहाज से देखें तो आज ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयरों में तेजी का रुख है. वहीं मीडिया और IT सेक्टर के शेयरों में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है.

  • सेंसेक्स में 382 प्वाइंट की तेजी
  • निफ्टी 11,000 के पार
  • बैंकिंग शेयरों में तेजी
  • मीडिया और IT शेयरों में हल्की कमजोरी

बाजार में बड़ा उछाल, सेंसेक्स 382, निफ्टी 132 प्वाइंट चढ़ा

शेयर बाजार सोमवार को बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स 382.67 प्वाइंट (1.04%) की बढ़ोतरी के साथ 37,054.10 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 132.65 प्वाइंट (1.2%) की तेजी के साथ 11,168.05 पर बंद हुआ.

RBL बैंक दिन के ऊपरी स्तरों पर

बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर

इन शेयरों में दिख रहा है एक्शन

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-

  1. HPCL
  2. कोल इंडिया
  3. IOC
  4. BPCL
  5. भारती एयरटेल

निफ्टी में गिरने वाले शेयर-

  1. इंडसइंड बैंक
  2. टीसीएस
  3. टेक महिंद्रा
  4. सिप्ला
  5. जी एंटरटेनमेंट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंफीबीम के शेयर में अचानक तेजी, 9% की तेजी

दिलीप बिल्डकॉन के शेयर में 6% की तेजी, 480 करोड़ का ऑर्डर मिला

Opening Bell: Sensex निफ्टी की तेज शुरुआत

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई है. शुक्रवार को बाजार में हल्की कमजोरी देखी गई थी. इसके उलट आज के बाजार में खरीदारी हावी है. निफ्टी करीब करीब 80 प्वाइंट तो वहीं सेंसेक्स करीब 250 प्वाइंट की तेजी के साथ खुला.

अगर सेक्टर के नजरिए से देखें तो NSE के 11 में 7 सेक्टर में हरे निशान में कारोबार देखने को मिल रहा रहा है. मेटल और FMCG सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिली है. इन्हीं के दम पर बाजार में तेज दिख रही है.

Money Market Update: रुपए की तेज शुरुआत

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपए की अच्छी शुरुआत हुई है. रुपया आज 0.23% मजबूत होकर 69.98 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शुक्रवार को बाजार कैसा रहा?

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की मिली जुली शुरुआत देखने को मिली है. बाजार की शुरुआत लाल निशान से हुई थी. बाजार खुलने के बाद भी बाजार में बिकवाली ही हावी रही. शुक्रवार को अरविंद फैशन की अच्छी लिस्टिंग हुई. शेयर करीब 5% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Mar 2019,09:48 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT