दिनभर उतार चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ बाजार

आज बाजार  में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिला, कहां मिला अच्छा रिटर्न जानिए

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Updated:
Share Market LIVE:शेयर बाजार में दबाव, लाल निशान पर कारोबार
i
Share Market LIVE:शेयर बाजार में दबाव, लाल निशान पर कारोबार
(फोटो: Istock)

advertisement

दिनभर उतार चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ बाजार

बाजार में दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद फ्लैट क्लोजिंग देखने को मिली. तेल और बैंकिंग शेयरों में आई तेजी को IT और फार्मा में आई गिरावट ने बराबर कर दिया.

रुपए में मजबूती से सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर कंपनियों में कमजोरी

बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 150 प्वाइंट चढ़ा, निफ्टी 10,600 के पार

क्रूड में कमजोरी का सीधा फायदा तेल कंपनियों को मिला है और तेल कंपनियों IOC, HPCL, BPCL में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. क्रूड में कमजोरी का फायदा रुपए को मिल रहा है और रुपए में तेजी से पूरे बाजार में पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं.

ज्यादातर सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. ऑयल और गैस इंडेक्स में 2.50% की तेजी है. लेकिन IT सेक्टर में कमजोरी देखने को मिल रही है ये इंडेक्स करीब 1% टूटा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कल तेल कीमतों में गिरावट की वजह से रुपया मजबूती के साथ खुला

(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

डॉलर के मुकाबले आज रुपया अच्छी मजबूती के साथ खुला. रुपया 72.67 के मुकाबले 72.16/$ के स्तर पर खुला. कल क्रूड की कीमतों में गिरावट की वजह से रुपए की दमदार शुरुआत हुई.

मंगलवार को बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ, सेंसेक्स 330 प्वाइंट तेजी रही

कल पूरे दिन उतार-चढ़ाव के बाद आखिरि घंटे में लौटी तेजी के बाद बाजार हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 0.95 फीसदी चढ़कर 35,144 पर और निफ्टी 0.96 फीसदी चढ़कर 10.582 पर बंद हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Nov 2018,10:21 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT