Share Market: लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद बाजार

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Updated:
Sensex-Nifty में गिरावट
i
Sensex-Nifty में गिरावट
(फोटो: iStock)

advertisement

सोमवार को तीन दिन की गिरावट के बाद बाजार में तेजी लौटी

कल भारतीय बाजार लगातार तीन दिन की गिरावट पर ब्रेक लगाते हुए तेजी के साथ बंद होने में कामयाब हुए. सेंसेक्स 1 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 35,334 और निफ्टी 0.97 फीसदी बढ़कर 10,628 पर बंद.

डॉलर के मुकाबले रुपए की धीमी शुरुआत

डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार आठ दिन तेजी के बाद आज हल्की कमजोरी देखने को मिली है. सोमवार को रुपया 0.49% चढ़कर 70.35/$ पर खुला था.

भारतीय बाजारों की मिली जुली शुरुआत

मंगलवार को भारतीय बाजारों की मिली, जुली शुरुआत हुई. सेंसेक्स 35,366 और निफ्टी 10,626 पर खुला. मेटल शेयरों में कमजोरी देखने को मिली. इसके उलट IT शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जैन इरिगेशन में ब्लॉक डील के बाद एक्शन देखने को मिला

20.2 लाख शेयरों की ब्लॉक डील के बाद जैन इरिगेशन के शेयर में एक्शन दिखा. हांलाकि इसमें खरीदारी और बिकवाली दोनों देखने को मिली.

इन शेयरो में दिख रहा है एक्शन

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-

  1. यस बैंक
  2. इंफोसिस
  3. भारती इंफ्राटेल
  4. रिलायंस
  5. इंडियाबुल्स हाउसिंह फाइनेंस

निफ्टी में गिरने वाले शेयर

  1. JSW स्टील
  2. सन फार्मा
  3. टाटा स्टील
  4. वेदांता
  5. बजाज ऑटो

Share Market: लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद बाजार

बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद. 2 नवंबर के बाद बाजार में सबसे ज्यादा तेजी पिछले दो दिनों में देखने को मिली. सेंसेक्स 0.45 फीसदी बढ़कर 35,513 पर बंद और निफ्टी 0य54 फीसदी बढ़कर 10,685 पर बंद.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Nov 2018,09:55 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT