Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टॉप 10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप घटा, 64 हजार करोड़ स्वाहा

टॉप 10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप घटा, 64 हजार करोड़ स्वाहा

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Published:
पिछले  हफ्ते आईटी कंपनी TCS को  सबसे अधिक नुकसान हुआ
i
पिछले  हफ्ते आईटी कंपनी TCS को सबसे अधिक नुकसान हुआ
(फोटो: PTI) 

advertisement

मुंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का मार्केट कैप बीते सप्ताह 64,219.2 करोड़ रुपये घट गया. आईटी कंपनी TCS को इस दौरान सबसे अधिक नुकसान हुआ.

TCS के अलावा ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक को भी मार्केट कैप का नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में बढ़त देखी गई.

पिछले हफ्ते टीसीएस का मार्केट कैप 39,700.2 करोड़ रूपए कम होकर 8,00,196.04 करोड़ रूपए पर आ गया. इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 11,029.2 करोड़ रूपए कम होकर 3,66,441.16 करोड़ रूपए, इंफोसिस का 5,832.53 करोड़ रूपए गिरकर 3,16,201.41 करोड़ रूपए हो गया.

प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई का मार्केट कैप 3,558.82 करोड़ रूपए गिरकर 2,59,087.06 करोड़ रुपए, एसबीआई का 2,811.25 करोड़ रुपये कम होकर 2,75,904.37 करोड़ रुपए और आईटीसी का 1,287.15 करोड़ रुपए फिसलकर 3,72,172.06 करोड़ रुपए पर आ गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्य 25,492.79 करोड़ बढ़कर 6,45,508.46 करोड़ रूपए, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 9,888.45 करोड़ बढ़कर 8,91,893.89 करोड़ रूपए, कोटक महिंद्रा बैंक का 7,654.43 करोड़ की तेजी के साथ 2,70,701.52 करोड़ रूपए और एचडीएफसी का बाजार भाव 6,102.5 करोड़ रूपए चढ़कर 3,46,008.92 करोड़ रूपए पर पहुंच गया.

मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही. इसके बाद TCS, एचडीएफसी बैंक, ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक रहे. बीते सप्ताह मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 104.07 अंक और 0.26% टूट कर 38,963.26 अंक पर आ गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT