Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Tips: इस हफ्ते बाजार में रही तेजी, इन स्टॉक्स ने दिया 10% तक का रिटर्न

Stock Tips: इस हफ्ते बाजार में रही तेजी, इन स्टॉक्स ने दिया 10% तक का रिटर्न

इस हफ्ते निफ्टी बैंक ने बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया. निफ्टी बैंक 6.36% की तेजी के साथ 37,739 पर बंद हुआ.

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Published:
<div class="paragraphs"><p>इस हफ्ते बाजार में रही तेजी, इन स्टॉक्स ने दिया 10% तक का रिटर्न</p></div>
i

इस हफ्ते बाजार में रही तेजी, इन स्टॉक्स ने दिया 10% तक का रिटर्न

(फोटो: PTI)

advertisement

Stock Tips Of This Week: भारतीय शेयर बाजार ने नए साल का शुरुआत पॉजिटिव नोट पर किया. साल 2022 के पहले कारोबारी हफ्ते स्टॉक मार्केट (Share Market) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. साप्तहिक आधार पर 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) 2.56% चढ़कर 59,744 पर बंद हुआ. जबकि NSE निफ्टी 50 (Nifty) 2.64% उछलकर 17,812 पर पहुंच गया.

निफ्टी बैंक इंडेक्स ने पकड़ी रफ्तार-

बीते साल 2021 में निफ्टी बैंक इंडेक्स ने अंडरपरफॉर्म किया. हालांकि इस साल निफ्टी बैंक ने अच्छी शुरुआत की है. इस हफ्ते निफ्टी बैंक ने बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया. वीकली बेसिस पर निफ्टी बैंक इंडेक्स 6.36% की तेजी के साथ 37,739 पर बंद हुआ.

इस हफ्ते निफ्टी के इन शेयरों ने कराई निवेशकों की अच्छी कमाई-

ग्रासिम (शेयर प्राइस- 1797.65 | कुल उछाल- 10.81%)-

आदित्य बिड़ला ग्रुप की यह सब्सिडियरी फाइबर, टेक्सटाइल्स, केमिकल्स, इत्यादि के व्यापार में है. बीते 1 वर्ष में 80% का जबरदस्त रिटर्न देने वाले ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) का मार्केट कैप 118,336 करोड़ रुपयों का है. सितंबर तिमाही में ग्रासिम का नेट प्रॉफिट जून तिमाही के 2,311 करोड़ की तुलना में कम रहते हुए 1,921 करोड़ रहा.

ONGC (शेयर प्राइस- 157.05 | कुल उछाल- 10.29%)-

पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली ये एक महारत्न कंपनी है. ONGC भारत की सबसे बड़ी ऑयल एवं गैस उत्पादक कंपनी है. 1,97,573 करोड़ के मार्केट कैप वाले ONGC का शेयर पिछले 1 साल में लगभग 60% चढ़ा है. कंपनी का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में जून क्वार्टर के 6,242 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए 18,210 करोड़ रहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बजाज फाइनेंस (शेयर प्राइस- 7659.35 | कुल उछाल- 9.78%)-

बजाज फिनसर्व की सब्सिडियरी कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) एक प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है. बीते 1 वर्ष में करीब 50% का रिटर्न देने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 4,62,314 करोड़ रुपयों का है. सितंबर तिमाही में बजाज फाइनेंस का नेट प्रॉफिट जून तिमाही के ₹1,002 करोड़ की तुलना में ऊपर रहते हुए ₹1480 करोड़ रहा.

ब्रोकरेज हॉउस शेयरखान ने बजाज फाइनेंस पर खरीद की रेटिंग देते हुए शेयर के लिए ₹9097 का लक्ष्य रखा है.

आयशर मोटर्स (शेयर प्राइस- 2824.40 | कुल उछाल- 8.97%)-

आयशर मोटर्स नयी दिल्ली आधारित बहुराष्ट्रीय ऑटोमोटिव कंपनी है. कंपनी मोटरसाइकिल और कमर्शियल गाड़ी बनाती है. ₹77,224 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में करीब 6.5% का रिटर्न दिया है. दिसंबर 2021 में कंपनी की मोटरसाइकिलों की बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 73,739 इकाई हो गई, जोकि दिसंबर 2020 में 68,995 इकाई थी.

बजाज फिनसर्व (शेयर प्राइस- 17,756.90 | कुल उछाल- 8.23%)-

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) मुख्य तौर पर लोगों को EMI के जरिये होम एप्लायंस मोबाइल जैसे प्रोडक्ट खरीदने का विकल्प देती है. EMI के अलावा कंपनी लोन, इंश्योरेंस, फिक्स्ड डिपॉजिट,ऑनलाइन ट्रेडिंग, क्रेडिट कार्ड जैसी भी सर्विस अपने ग्राहक को देती है. 2,82,578 करोड़ के मार्केट कैप वाले शेयर ने 1 साल में निवेश पर 97% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट जून तिमाही के 1432 करोड़ से बढ़ते हुए 1,997 करोड़ पर पहुंच गया.

इन पांच शेयरों के अलावा इस हफ्ते गैल इंडिया, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और SBI के शेयरों में 6.69% से 8% तक की तेजी दर्ज की गई.

वहीं, दूसरी तरफ इस हफ्ते IT और फार्मा शेयरों में प्रॉफिटबुकिंग देखी गई. टेक महिंद्रा डॉ रेड्डी लैब्स, इंफोसिस, सिप्ला और एचसीएल टेक के शेयर गिरे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT