advertisement
Share Market This Week: इस हफ्ते शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई. कमजोर ग्लोबल संकेतो, भारत में ऑमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच निवेशक सतर्क दिखे. साप्तहिक आधार पर NSE निफ्टी 50 (Nifty) 3% यानी 526 प्वाइंट कमजोर होकर 16,985 पर बंद हुआ. इसी तरह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) इस हफ्ते 3.02% टूटकर 57,011 पर आ गया.
बाजार में रही तेज गिरावट के बावजूद निफ्टी के इन 5 स्टॉक्स में रही अच्छी तेजी-
अजीम प्रेमजी की ये कंपनी मार्केट कैप के हिसाब से देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है. विप्रो (Wipro) का बाजार पूंजीकरण ₹3,67,764 का है. बीएसई ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि सेंसेक्स पर विप्रो बजाज ऑटो की जगह लेगा. कंपनी ने हाल में ही US बेस्ड लिनस्विफ्ट सॉल्यूशन को $21 मिलियन को खरीदा.
पॉवर ट्रांसमिशन का काम करने वाली पॉवर ग्रिड (Power Grid) कारपोरेशन एक महारत्न कंपनी है. बीते 1 वर्ष में करीब 45% का रिटर्न देने वाले इस कंपनी का मार्केट कैप 1,46,499 करोड़ रुपये का है. कंपनी के बोर्ड ने हाल में ही ₹7 प्रति शेयर के अंतिरिम डिविडेंड को मंजूरी दी.
इंफोसिस IT, कंसल्टेंसी और आउटसोर्सिंग सर्विस देने वाली एक प्रमुख मल्टीनेशनल कंपनी है. ₹7,65,779 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर पिछले 52 हफ्तों में 57% चढ़ा है. कंपनी ने डिजिटल ओपन के साथ अपनी डिजिटल इनोवेशन पार्टनरशिप को 2026 तक बढ़ाया.
महिंद्रा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) IT और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग क्षेत्र में है. कंपनी की मार्केट कैप की बात की जाये तो 1,59,426 करोड़ रुपयों का है. बीते एक साल में इस शेयर में 76% की तेजी देखने को मिली है.
सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी है. यह भारत की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है. कंपनी मुख्य रूप से भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में फार्मास्यूटिकल फॉर्मूलेशन और सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री बनाती और बेचती है. ₹1,84,496 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में 34.5% का रिटर्न दिया है. सन फार्मा का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में जून तिमाही के ₹1,408 करोड़ की तुलना में ₹2,088 करोड़ रहा.
इन पांच शेयरों के अलावा इस हफ्ते एचसीएल टेक और एक्सिस बैंक के शेयर नेट आधार पर मजबूत हुए.
वहीं, दूसरी तरफ इस हफ्ते बजाज फिनसर्व, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और HDFC बैंक के शेयर में 6.81% से 8.51% तक की कमजोरी रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)