Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Tips: इस हफ्ते इन 5 शेयरों ने बिखेरा जलवा, दिया 10% तक का रिटर्न

Stock Tips: इस हफ्ते इन 5 शेयरों ने बिखेरा जलवा, दिया 10% तक का रिटर्न

Stock Tips: हीरो मोटोकॉर्प का स्टॉक इस हफ्ते करीब 10% उछला.

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Published:
<div class="paragraphs"><p>इस हफ्ते इन 5 शेयरों ने बिखेरा जलवा, दिया 10% तक का रिटर्न</p></div>
i

इस हफ्ते इन 5 शेयरों ने बिखेरा जलवा, दिया 10% तक का रिटर्न

(फोटो : iStock)

advertisement

Stock Tips: इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में मामूली कमजोरी रही. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty 50) सप्ताहिक आधार पर 0.4% कमजोर होकर 17,102 पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 0.24% गिरकर 57,060 पर पहुंच गया. बाजार में जारी भारी उतार-चढ़ाव के बीच इस हफ्ते निफ्टी के इन 5 शेयरों ने बिखेरा जलवा-

हीरो मोटोकॉर्प (शेयर प्राइस- ₹2506 | कुल उछाल- 9.26%)-

दो चक्के गाड़ीयों की डिमांड बढ़ने के कारण इस हफ्ते हीरो हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के शेयर में शानदार तेजी देखी गई. हीरो मोटोकॉर्प का स्टॉक इस हफ्ते करीब 10% उछला. HDFC सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए ₹2825 का टारगेट रखा है. कंपनी 3 मई को अपने मार्च तिमाही नतीजे की घोषणा कर सकती है.

HDFC लाइफ (शेयर प्राइस- ₹582 | कुल उछाल- 5.12%)-

एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) एक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है. कंपनी अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस देती है. शेयर पर ब्रोकरेज हॉउस काफी बुलिश है. शेयरखान ने शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए ₹740 का लक्ष्य रखा है. चौथे तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12% बढ़कर 357 करोड़ पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हिंदुस्तान यूनिलीवर (शेयर प्राइस- ₹2235 | कुल उछाल- 5.07%)-

हिन्दुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) रोजमर्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों में डील करती है. Dove, हॉर्लिक्स, Cornetto, बूस्ट, लाइफबॉय, लक्स इत्यादि इस कंपनी के प्रमुख ब्रांड्स है. पिछले एक साल में कंपनी का शेयर 52 करीब 7% टूटा है. मार्च तिमाही में हिन्दुस्तान यूनिलीवर का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9% बढ़कर 2,327 करोड़ पर पहुंच गया. कंपनी के तिमाही नतीजे मार्केट की उम्मीदों से बेहतर निकले.

कोटक महिंद्रा बैंक (शेयर प्राइस- 1791 | कुल उछाल- 3.65%)-

भारत के प्राइवेट बैंकों में मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) तीसरा स्थान रखती है. 3.5 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाले इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में केवल 4% का रिटर्न दिया है.

बजाज ऑटो (शेयर प्राइस- 3730 | कुल उछाल- 2.39%)-

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) पुणे बेस्ड एक बहुराष्ट्रीय ऑटोमोटिव कंपनी है. कंपनी मोटरसाइकिल, स्कूटर और ऑटो रिक्शा बनाती एवं बेचती है. कंपनी ने मार्च तिमाही के लिए 1469 करोड़ रूपये का प्रॉफिट दर्ज किया, जोकि पिछले साल के इसी तिमाही में कंपनी को हुए प्रॉफिट 1332 करोड़ से 10% ज्यादा है. शेयरखान ने स्टॉक पर खरीदारी की राय देते हुए ₹4800 का टारगेट रखा है.

इन पांच शेयरों के अलावा इस हफ्ते एशियन पेंट्स, HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, सिप्ला, रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC और पॉवर ग्रिड के शेयर 1% से ज्यादा चढ़े.

वहीं, इस हफ्ते कोल इंडिया, बीपीसीएल, ONGC, एक्सिस बैंक इत्यादि के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT