Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सेसेंक्स 49,000 पार, इन 10 शेयरों के बूते बढ़त मिली छप्परफाड़

सेसेंक्स 49,000 पार, इन 10 शेयरों के बूते बढ़त मिली छप्परफाड़

सेंसेक्स के आज टॉप 10 गेनर्स में 4 शेयर IT क्षेत्र के रहें.

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Updated:
Top sensex gainers which lead sensex to 49000
i
Top sensex gainers which lead sensex to 49000
(फोटो : iStock)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए पिछले कुछ महीने काफी शानदार रहे हैं. बेंचमार्क इंडेक्स समेत अनेक स्टॉक्स ने इस दौरान अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तरों को छुआ है. सोमवार 11 जनवरी को करीब 500 प्वॉइंट्स की बड़ी उछाल के बाद सेंसेक्स 49,269.32 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 14,500 के काफी करीब पहुंच गया था. आइए देखते हैं किन शेयरों के दम पर शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पंहुचा.

निफ्टी 50 के शेयर टाटा मोटर्स में आज 11% से भी ज्यादा उछाल देखी गई जिसके बाद यह शेयर भी अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया.

11 जनवरी को उछाल दर्ज करने वाले सेंसेक्स के टॉप 10 शेयर

  1. HCL टेक (6.09%)
  2. इंफोसिस (4.90%)
  3. HDFC (3.70%)
  4. मारुति सुजुकी (2.75%)
  5. टेक महिंद्रा (2.51%)
  6. बजाज ऑटो (2.40%)
  7. महिंद्रा & महिंद्रा (2.37%)
  8. ONGC (1.89%)
  9. TCS (1.75%)
  10. HUL (1.59%)
बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर हरे निशान में रहे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IT स्टॉक्स में तेजी की वजह

सेंसेक्स के टॉप 10 गेनर्स में 4 शेयर IT क्षेत्र के रहे. इसी हफ्ते में ज्यादातर IT कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजों के आने की उम्मीद है. अर्थव्यवस्था में सुधार से इन कंपनियों के प्रदर्शन में भी बड़े सुधार की उम्मीद है. TCS के आखिरी हफ्ते जारी नतीजों में अच्छे प्रदर्शन से भी स्टॉक का प्रदर्शन अच्छा रहा.

हालांकि ज्यादातर शेयरों में उछाल देखी गई लेकिन कुछ जाने माने स्टॉक्स जैसे बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, लार्सन इत्यादि ने 1.5% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की.

ये शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

मार्केट में तेजी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि सोमवार को सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर, जबकि निफ्टी के 50 में 19 शेयर चढ़े. सेंसेक्स की नई ऊंचाई दर्ज करने वाले शेयरों में HCL टेक, इंफोसिस, HDFC, मारुती सुजुकी, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, TCS, HDFC बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और लार्सन रहें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Jan 2021,08:45 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT