advertisement
Yes Bank Share: यस बैंक का शेयर काफी लंबे अरसे के बाद आखिरकार गहरी नींद से जागता दिख रहा है. यस बैंक के शेयर में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. बुधवार 6 अप्रैल को करीब 15% चढ़ने के बाद गुरुवार को स्टॉक और 6% उछला. शुक्रवार 8 अप्रैल को स्टॉक करीब 2% ऊपर ट्रेड कर रहा है. आखिरी पांच कारोबारी सत्रों में यस बैंक का शेयर करीब 27% चढ़ चुका है और अब ये शेयर अपने एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. आइये देखते हैं यस बैंक के शेयर में तेजी के पीछे की वजह और एक्सपर्ट्स की शेयर पर क्या है राय
रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स (CARE Ratings) ने बैंक के इंफ्रास्ट्रक्चर, लोअर टियर-2 और अपर टियर -2 बॉन्ड के रेटिंग को पॉजिटिव में अपग्रेड किया. रेटिंग एजेंसी ने जमा और एडवांस में स्थिर वृद्धि को ध्यान में रखते हुए बैंक के आउटलुक को 'पॉजिटिव' में अपग्रेड किया.
केयर रेटिंग ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि- "वित्त वर्ष 2020 के दौरान डिपाजिट बेस (जमा) में बड़ी कमी देखी गई थी. 31 मार्च 2021 के अनुसार बैंक की जमा राशि 55% की वृद्धि के साथ 1,62,947 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. 31 मार्च 2020 को बैंक की जमा राशि केवल 1,05,364 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2021 के दौरान बैंक की CASA (करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट) जमा राशि भी 52 प्रतिशत बढ़कर 42,587 करोड़ रुपये हो गई".
CapitalVia ग्लोबल रिसर्च के बैंकिंग एनालिस्ट अनिमेष मालवीय ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस से कहा कि- "मार्च 2022 में यस बैंक का नेट एडवांसेस 8.8% बढ़ा है. बैंक का नेट कैशफ्लो और नेट ऑपरेटिंग एक्टिविटी भी बढ़ा है. हालांकि यह अभी भी एक जोखिम भरा दांव है और निवेशकों को ऐसे शेयरों में निवेश करते समय सतर्क रहना चाहिए".
शेयरइंडिया सिक्योरिटीज के वाईस प्रेसिडेंट रवि सिंह ने सलाह दी कि जिन निवेशकों ने कम दाम में यस बैंक का शेयर खरीद रखा था, वो मौजूदा स्तर पर प्रॉफिट बुक कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)