advertisement
अमेजॉन भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी एयरटेल में करीब 200 करोड़ डॉलर निवेश करने को लेकर बातचीत कर रही है. रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अमेरिकी कंपनी अमेजॉन भारत की डिजिटल इकनॉमी में निवेश करना चाहती है.
भारती एयरटेल और अमेजॉन के बीच ऐसे वक्त में बातचीत हो रही है जब दुनिया की दिग्गज कंपनियां भारत की एक और टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो में निवेश कर रही हैं. अभी तक रिलायंस में फेसबुक, KKR और बाकी कुछ ने करीब 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया है.
भारती एयरटेल और अमेजॉन के बीच बातचीत शुरुआती स्तरों पर हैं. डील की शर्तों में अभी भी बदलाव हो सकता है. अमेजॉन के प्रवक्ता ने इस डील को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया. वहीं भारती एयरटेल का कहना है कि वो आमतौर पर कई सारे डिजिटल प्लेयर्स से बात करते रहते हैं. एयरटेल के प्रवक्ता के मुताबिक- अभी कोई भी ऐसी घटना नहीं घटी है जिसको रिपोर्ट किया जाए.
ऐसी खबरें आई थीं कि दिग्गज मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल भारत की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है. गूगल वोडाफोन-आइडिया में 5% की हिस्सेदारी खरीद सकती है. वोडाफोन-इंडिया यूनाइटेड किंगडम की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन और भारत के आदित्य बिरला ग्रुप की पार्टनर्शिप में चलने वाली कंपनी है. डील से जुड़े व्यक्ति ने FT को बताया कि अभी बातचीत शुरुआती स्तर पर ही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)