Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेजन से फ्लिपकार्ट तक, जानें ई-कॉमर्स वेबसाइट के कस्टमर केयर नंबर

अमेजन से फ्लिपकार्ट तक, जानें ई-कॉमर्स वेबसाइट के कस्टमर केयर नंबर

ई-कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग करने में कई बार ऑर्डर किए गए प्रोड्क्ट से अलग प्रोड्क्ट डिलीवर होता है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
E-Commerce Websites like amazon, flipkart, snapdeal, and myntra Customer Care Number and Websites Address. अमेजन से लेकर स्नैपडील तक के कस्टमर केयर नंबर.
i
E-Commerce Websites like amazon, flipkart, snapdeal, and myntra Customer Care Number and Websites Address. अमेजन से लेकर स्नैपडील तक के कस्टमर केयर नंबर.
(फोटो- i stock)

advertisement

आजकल लोग वक्‍त की कमी के चलते ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग में शानदार डिस्काउंट मिलने के कारण भी लोग इसकी ओर आकर्षित होते हैं. यही कारण है कि देश में कई ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, मिंत्रा और शॉपक्लूज पॉपुलर हैं. ऑनलाइन शॉपिंग अक्सर लोगों के लिए वक्‍त और पैसे की बचत कराता है, लेकिन कई मौकों पर इससे परेशानियां भी बढ़ जाती हैं.

ई-कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग करने में कई बार ऑर्डर किए गए प्रोडक्‍ट से अलग चीज डिलीवर होती है या फिर समय पर प्रोडक्‍ट ही डिलीवरी नहीं होता है. कुछ मौकों पर ऐसा होता है कि प्रोडक्‍ट की डिलीवरी का मैसेज आ जाता है, जबकि प्रोडक्‍ट की डिलीवरी नहीं होती है. ऐसे में लोगों ने जिस वेबसाइट से ऑर्डर किया होता है, वह उसके कस्टमर केयर नंबर पर बात कर अपनी समस्या का हल चाहते हैं.

ऐसे में आपके पास इनका कस्‍टमर केयर नंबर होना जरूरी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

E-Commerce Websites के कस्टमर केयर नंबर की लिस्ट

Websitescustomer care numberofficial website
Amazon1800 3000 9009https://www.amazon.in/
Flipkart1800 208 9898https://www.flipkart.com/
Snapdeal092126 92126https://www.snapdeal.com/
Myntra080 6156 1999https://www.myntra.com/
Shopclues0124 441 4888https://www.shopclues.com/

आप भी ई-कॉमर्स की इन वेबसाइट में से किसी के कस्टमर केयर पर बात कर अपनी समस्या का हल पा सकते हैं. अगर आपको कस्टमर केयर प्रतिनिधि से समस्या हल नहीं मिलता है, तो आप ईमेल लिखकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा आप वेबसाइट के ट्विटर हैंडल को टैग कर ट्विटर पर अपनी बात रख सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT