advertisement
कोरोनोवायरस दुनिया के करीब 100 देशों में अपना कहर बरपा रहा है. इस वायरस ने वैश्विक बाजार में संकट की स्थिति पैदा कर दी है. हालांकि, इस संकट की घड़ी में कारोबारी आनंद महिंद्रा ने सलाह देते हुए कहा है कि, 'भारत के लिए ये एक संकट है, जिसे बर्बाद नहीं करना चाहिए.' इसके साथ ही उन्होंने कहा भारत को इस वैश्विक संकट के बीच तीन अवसरों का पता लगाने की जरूरत है.
आनंद महिंद्रा ने तीन अवसरों के बारे में बताते हुए ट्वीट कर कहा है कि ‘भारत के लिए संकट है और इसे बर्बाद नहीं करना चाहिए. तीन अवसरों का हमें लाभ उठाना चाहिए,
मंदी की आशंकाओं के बीच शेयर बाजार को 9 मार्च को भारी नुकसान उठाना पड़ा. पूरे एशिया के शेयर बाजारों में गिरावट आई. बेंचमार्क सूचकांकों में 4 प्रतिशत से अधिक गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, भारत में सेंसेक्स 2000 से ज्यादा प्वाइंट टूट गया. इस भारी गिरावट से निवेशकों के करीब 5 लाख करोड़ रुपये डूब गए.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि 100 से अधिक देशों में तेजी से फैलने वाले कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं, जिनमें एक लाख से अधिक संक्रमित हैं और 3,800 से अधिक लोग मारे गए हैं.
WHO ने सभी देशों से संभावित COVID -19 के लिए आपातकालीन व्यवस्था करने और सरकारों से मरीजों की पहचान और देखभाल करने की क्षमता बढ़ाने को कहा है. साथ ही ये भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि अस्पतालों में आवश्यक सुविधाएं और कर्मचारी हो.
भारत में अब तक कोरोनावायरस के 40 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)