Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar Laghu Udyami Yojana 2024: बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए ऐसे करें आवेदन, मिलेंगे 2-2 लाख रुपये, चेक करें डिटेल

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024: बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए ऐसे करें आवेदन, मिलेंगे 2-2 लाख रुपये, चेक करें डिटेल

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024: इस योजना के तहत अभ्यर्थियों को 2-2 लाख रुपए दिये जाने हैं, आवेदन के लिए पोर्टल 20 फरवरी 2024 तक खुला रहेगा.

अंशुल जैन
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 </p></div>
i

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024

(फोटो: PTI)

advertisement

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024: बिहार में एनडीए की नई सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने लघु उद्यमी योजना की शुरुआत की है. इस योजना की थीम ‘हर घर उद्यमी, हर घर रोजगार, ऊंची उड़ान के लिए बिहार है तैयार’ रखा गया है. इस अवसर पर बिहार लघु उद्यमी योजना के पोर्टल का लोकार्पण और बिहार लघु उद्यमी योजना पर आधारित एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया. इस योजना के तहत अभ्यर्थियों को 2-2 लाख रुपए दिये जाने हैं, आवेदन के लिए पोर्टल 20 फरवरी 2024 तक खुला रहेगा.

Bihar Laghu Udyami Yojana: किसे मिलेगा लाभ

बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. आपके आवेदन करने के लिए सबसे पहले उद्योग विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन करना है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको बिहार का स्थाई निवासी होना जरूरी है, साथ ही आपके परिवार की मासिक है ₹6000 से कम होनी चाहिए.

जरूरी दस्तावेज व उम्र सीमा

इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्र 18-50 साल तक की गई है. फॉर्म भरते समय आयु के सत्यापन के लिए मैट्रिक का सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड के अलावा आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मासिक पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र, बैंक स्टेटमेंट के अलावा हस्ताक्षर वाला फोटो और अगर आप दिव्यांग है तो दिवकता से संबंधित प्रमाण पत्र रखना जरूरी है.

Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024: ऐसे कर सकेंगे आवेदन

  • फार्म भरने के लिए आपको विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा.

  • वहां फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी.

  • योजना के लिए फॉर्म भरते ही आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.

  • ओटीपी उस नंबर पर आएगा जो मोबाइल नंबर आपका आधार से लिंक होगा.

  • अब आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो गई.

  • उसके बाद आपको दिए गए ओटपी से दोबारा लॉगिन करना होगा.

  • फिर व्यक्तिगत जानकारी और बैंक डिटेल्स फॉर्म में भरना होगा.

  • इस दौरान तस्वीर के लिए वेब कैमरा का भी उपयोग किया जाएगा.

  • सभी दस्तावेजों को अपलोड करने और फॉर्म भरने के बाद अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • इस आवेदन के बाद रसीद का प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Bihar 2 lakh Scheme Apply Online: तीन किस्तों में मिलेंगे 2 लाभ

बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को तीन किस्तों में राशि दी जायेगी. योजना में प्रथम किस्त में परियोजना लागत की 25 प्रतिशत, द्वितीय किस्त में परियोजना लागत की 50 प्रतिशत और तृतीय किस्त में परियोजना लागत की 25 प्रतिशत राशि की होगी.

Bihar Laghu Udyami Scheme 2024: राशि को वापस नहीं लेगी सरकार

94 लाख परिवार ऐसे हैं जिनकी मासिक आमदनी छह हजार रुपये से भी कम है. जाति आधारित गणना के बाद यह बात सामने आई थी. अब ऐसे परिवारों के एक-एक सदस्य को अपना रोजगार शुरू करने के लिए सरकार तीन किस्तों में दो लाख रुपये उपलब्ध कराएगी, इस योजना की खास बात यें हैं कि इस राशि को सरकार वापस नहीं लेगी.

61 तरह के रोजगार को किया गया शामिल

बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 61 तरह के रोजगार को शामिल किया गया है. इनमें हैंडीक्राफ्ट व ग्रामीण स्तर पर शुरू किए जाने वाले छोटे-छोटे कामकाज शामिल हैं. बताया गया है कि पोर्टल पर आवेदन के बाद स्क्रूटनी कर एक तय अवधि में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तर्ज पर लाभार्थियों का चयन होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT