Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019E-Shram card के लिए ऐसे ऑनलाइन अप्लाई करें,फ्री मिलेगा 2 लाख का बीमा, देखे डिटेल

E-Shram card के लिए ऐसे ऑनलाइन अप्लाई करें,फ्री मिलेगा 2 लाख का बीमा, देखे डिटेल

e-SHRAM card Registration: इस कार्ड के लिए वहीं अप्लाई कर सकते है जो EPF और ESIC के दायरे में नहीं आते हों.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>E-Shram card</p></div>
i

E-Shram card

(फोटो: PTI)

advertisement

e-SHRAM card Registration: केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए 'ई-श्रम' पोर्टल (e-shram portal) शुरू किया है. जहां ई-श्रम कार्ड (e-shram card) बनवानें वालें श्रमिकों को सरकार द्वारा कई प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी. अगर आपने अभी तक अपना ई-श्रम कार्ड नहीं बनवाया है तो नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर आवेदन कर सकते हैं.

ई-श्रम कार्ड के लाभ

इस कार्ड के लिए वहीं अप्लाई कर सकते है जो EPF और ESIC के दायरे में नहीं आते हों, ई-श्रम कार्ड के लिए आपकी उम्र 16 साल से ज्यादा और 60 साल से कम होनी चाहिए. इस कार्ड का रजिस्ट्रेशन कराते ही आपकों 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिलेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके अलावा और भी कई फायदे हैं जैसे प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ मिल सकेगा. कार्ड बनवानें के लिए अपके पास आधार कार्ड (Aadhaar card) होना चाहिए.

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और ई-श्रम कार्ड जारी करेगा जो देशभर में मान्य होगा. इस पोर्टल पर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, प्रवासी मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

e-shram card registration: ई-श्रम कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाएं.

  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.

  • Aadhaar से जुड़े फोन नंबर से OTP के जरिए लॉग इन करें.

  • आधार नंबर दर्ज करें.

  • अब अगली स्क्रीन पर जानकारी दिखेगी और आपको इसे एक्सेप्ट करें.

  • इसके बाद आगे फॉर्म भरें.

  • पहला फॉर्म पर्सनल डिटेल का है.

  • अपने पते की डिटेल फॉर्म में भरें.

  • शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दें.

  • इसके बाद सभी डिटेल्स को चेक करके सेव कर दें.

  • इसके बाद व्यवसाय और कौशल का स्वरूप होगा.

  • इसमें आपको किस तरह का काम करना है ये आपको सेलेक्ट करना है.

  • इसके बाद आपको बैंक खाते की जानकारी जैसे बैंक अकाउंट नंबर, नाम आदि देनी होती है.

  • ओके करने के बाद आपको आपके द्वारा भरी गई सारी जानकारी मिल जाएगी, जिसे आप चेक करेंगे और ओके करेंगे.

  • फिर आपको ओटीपी मिलेगा और ओटीपी भरने के बाद आपका कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसमें क्यूआर कोड होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT