advertisement
सऊदी अरब की दिग्गज पेट्रोलियम कंपनी सऊदी अरामको का IPO रिकॉर्ड 29.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. यह पहले घोषित आंकड़े से ज्यादा है. कंपनी ने 'ग्रीन शू विकल्प' का इस्तेमाल कर निवेशकों की मांग को पूरा करने के लिए लाखों और शेयर बेचे हैं, जिससे आईपीओ की रकम बढ़ गई है.
कंपनी ने कहा कि आईपीओ प्रक्रिया के तहत 45 करोड़ एक्स्ट्रा शेयरों की बिक्री की गई. इस कंपनी की बहुलांश हिस्सेदारी सरकार के पास है. कंपनी ने 11 दिसंबर को स्थानीय सऊदी तदावुल एक्सचेंज में कारोबार शुरू किया था.
कारोबार के दूसरे दिन कंपनी का शेयर 10 डॉलर प्रति शेयर पर पहुंच गया था. इससे अरामको का मार्केट कैपिटल 2,000 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे वह बड़ी आसानी से दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई.
अतिरिक्त शेयरों की बिक्री का मतलब है कि अरामको ने सार्वजनिक रूप से अपने 1.7 फीसदी शेयर बेचे हैं. अतिरिक्त शेयरों की बिक्री से पहले ही अरामको का आईपीओ दुनिया की सबसे बड़ी शेयर बिक्री बन चुका था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)