Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोदी सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार-ICU में जा रही है इकनॉमी

मोदी सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार-ICU में जा रही है इकनॉमी

बैंकों की ताजा समस्या के लिए 2014 दिसंबर में दिए गए लोन को बताया कारण

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन
i
पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन
फोटो: फेसबुक

advertisement

पूर्व आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था में अब ''ट्विन बैलेंस सीट'' की समस्या की दूसरी लहर आ चुकी है. जिसके चलते अब अर्थव्यवस्था ICU की तरफ बढ़ रही है.

ट्विन बैलेंस सीट का मतलब बैंको की बैलेंस सीट पर एनपीए का बढ़ता दबाव है. इस एनपीए में बड़ी कंपनियों का बड़ा कर्ज भी शामिल होता है.

सुब्रमण्यन के मुताबिक ताजा आर्थिक मंदी की वजह यही ''ट्विन बैलेंस सीट'' संकट है. उन्होंने कहा,

<b>साफ है कि यह कोई सामान्य मंदी नहीं है. यह भारत की महामंदी है, जहां अर्थव्यवस्था आईसीयू में पहुंच रही है.</b>
अरविंद सुब्रमण्यन, पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार

अरविंद सुब्रमण्यन ने यह बातें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इंटरनेशनल डिवेल्पमेंट के ड्रॉफ्ट वर्किंग पेपर में कहीं.

निजी कॉरपोरेट कंपनियों की वजह से आया संकट

सुब्रमण्यन ने टीबीएस समस्या पर ध्यान दिलाते हुए कहा, कि यह संकट निजी कॉरपोरेट कंपनियों की वजह से आया है. कंपनियों ने यह कर्ज दिसंबर 2014 में लिया था, जब वह नरेंद्र मोदी सरकार में मुख्य आर्थिक सलाहकार थे.

सुब्रमण्यन ने यह पेपर इंटरनेशनल मॉनेट्री फंड के इंडिया ऑफिस के पूर्व हेड जोश फेलमेन के साथ मिलकर लिखा है, जो अब हार्वर्ड कैनेडी स्कूल में पढ़ाते हैं. पेपर में TBS और TBS-2 में अंतर भी दिखाया गया है.

बता दें TBS-1 की समस्या स्टील, ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनियों के कर्जे के चलते आई थी. यह कर्ज 2004 से 2014 के बीच लिए गए थे. पेपर के मुताबिक, TBS-2 डिमॉनेटाइजेशन के बाद पैदा हुआ है.

इसमें रियल स्टेट फर्म और एनबीएफसी कंपनियां शामिल हैं. डिमॉनेटाइजेशन के पास बैंकों के पास बड़ी संख्या में पैसा आया, जिसका बड़ा हिस्सा उन्होंने एनबीएफसी कंपनियों को उधार दिया. एनबीएफसी कंपनियों ने यह पैसा रियल स्टेट सेक्टर की कंपनियों को उधार दिया. 2017-18 तक रियल स्टेट सेक्टर के 5,00,000 करोड़ रुपये के लोन में एनबीएफसी कंपनियों का हिस्सा है.

श्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT