advertisement
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी का मानना है कि ऑनलाइन गेमिंग इंडियन होम मार्केट में अगली बड़ी चीज साबित हो सकती है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, सोमवार को 3 दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं. इस दौरान मुंबई में एक कार्यक्रम में उन्होंने मुकेश अम्बानी के साथ कई अहम मुद्दों पर बात की.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के साथ बातचीत के दौरान कहा कि,
अंबानी ने कहा कि, गेमिंग भारत में वास्तव में मौजूद नहीं है मगर ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के बढ़ने के साथ इसकी संभावनाएं बढ़ गई हैं.
हालांकि, उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया कि उनकी वायरलेस अपस्टार्ट, रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ( Reliance Jio Infocomm Ltd.) गेमिंग सेगमेंट में एंट्री करेगी या नहीं. रिलायंस जियो के 380 मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर है.
केपीएमजी (KPMG) ने एक मार्च 2019 की रिपोर्ट में कहा कि साल 2023 तक ऑनलाइन गेमिंग से रेवेन्यू 43.8 बिलियन ($ 610 मिलियन) चढ़ने की उम्मीद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)