Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देश में गेमिंग इंडस्ट्री के लिए अपार मौके: मुकेश अंबानी

देश में गेमिंग इंडस्ट्री के लिए अपार मौके: मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी का मानना ही कि ऑनलाइन गेमिंग इंडियन होम मार्किट में अगली बड़ी चीज साबित हो सकती है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
मुंबई के एक कार्यक्रम में सत्या नडेला और मुकेश अंबानी
i
मुंबई के एक कार्यक्रम में सत्या नडेला और मुकेश अंबानी
(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट) 

advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी का मानना है कि ऑनलाइन गेमिंग इंडियन होम मार्केट में अगली बड़ी चीज साबित हो सकती है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, सोमवार को 3 दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं. इस दौरान मुंबई में एक कार्यक्रम में उन्होंने मुकेश अम्बानी के साथ कई अहम मुद्दों पर बात की.

गेमिंग इंडस्ट्री की अच्छी संभावना : अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के साथ बातचीत के दौरान कहा कि,

“भारत में गेमिंग इंडस्ट्री की अच्छी संभावना है. गेमिंग इंडस्ट्री, फिल्म , म्यूजिक और टेलीविजन शो की तुलना में कही बड़ी साबित हो सकती है.”

अंबानी ने कहा कि, गेमिंग भारत में वास्तव में मौजूद नहीं है मगर ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के बढ़ने के साथ इसकी संभावनाएं बढ़ गई हैं.

हालांकि, उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया कि उनकी वायरलेस अपस्टार्ट, रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ( Reliance Jio Infocomm Ltd.) गेमिंग सेगमेंट में एंट्री करेगी या नहीं. रिलायंस जियो के 380 मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर है.

गेमिंग में अंबानी का इंटरेस्ट ऐसे समय में देखा जा रहा है जब देश में ऑनलाइन फैंटसी स्पोर्ट्स लीग, क्विजिंग और कार्ड गेम जैसे पोकर तेजी से बढ़ रहे हैं. सस्ते स्मार्टफोन इसके प्रचार में मददगार साबित हो रहे हैं. यूजर्स को दो साल में 850 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है - हाई-स्पीड इंटरनेट और गिरते डेटा की कीमतें इसमें सहायक साबित हो रही हैं.

केपीएमजी (KPMG) ने एक मार्च 2019 की रिपोर्ट में कहा कि साल 2023 तक ऑनलाइन गेमिंग से रेवेन्यू 43.8 बिलियन ($ 610 मिलियन) चढ़ने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT