Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मई में भी ऑटो सेक्टर की धीमी रफ्तार, फिर एक बार कोरोना की मार

मई में भी ऑटो सेक्टर की धीमी रफ्तार, फिर एक बार कोरोना की मार

लॉकडाउन और कोरोना की मार सबसे ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री पर पड़ी है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
(फोटो: Quint)
i
null
(फोटो: Quint)

advertisement

लॉकडाउन और कोरोना का असर ऑटो मार्केट पर भी पड़ा है. अप्रैल के बाद अब मई के महीने में भी भारत में गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखी गई है. क्योंकि कंपनियों को कोविड -19 की दूसरी लहर के बीच मैन्युफैक्चरिंग बंद करना पड़ा.

तीन ब्रोकरेज कंपनियों - डोलट कैपिटल, एमके ग्लोबल और मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट से लिए आंकड़ों के मुताबिक, मई में महीने-दर-महीने पैसेंजर कार, टू-व्हीलर्स और कमर्शियल गाड़ियों की फैक्ट्री-गेट शिपमेंट 14-73% की रेंज में गिरी है.

बढ़ते संक्रमण ने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड और आयशर मोटर्स लिमिटेड जैसे वाहन निर्माताओं को डीलरशिप पर हाई इन्वेंट्री लेवल को कम करने, प्रोडक्शन कम करने के लिए प्लांट को बंद करने के लिए मजबूर किया.

इस साल की तुलना पिछले साल से नहीं की जा सकती है, क्योंकि महामारी की पहली लहर को रोकने के लिए पिछले साल इस वक्त देशव्यापी लॉकडाउन लगा हुआ था. लेकिन लॉकडाउन के बाद आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू हुई थी, जिसके बाद मार्च 2021 तक बिक्री धीरे-धीरे बढ़ी थी. लेकिन वायरस की दूसरी लहर ने रिकवरी को रोक दिया.

बाइक-स्कूटी पर मार

यही नहीं लॉकडाउन और कोरोना की मार सबसे ज्यादा दोपहिया वाहनों पर पड़ी है. डोलट कैपिटल के मुताबिक, मई में टू-व्हीलर्स की खुदरा बिक्री में महीने-दर-महीने 50-60% की गिरावट आने की संभावना है.

हालांकि, विश्लेषकों ने कहा कि प्रीमियम मोटरसाइकिलों के एंट्री लेवल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी और एक्सपोर्ट की गति मजबूत बनी रहेगी.

कम माल ढुलाई उपलब्धता के कारण कमर्शियल गाड़ियों को भी दबाव का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि दूसरी लहर के बीच देश भर में ट्रक की आवाजाही प्रभावित हुई है.

मई में महीने-दर महीने के हिसाब से इन ऑटी कंपनियों के सेल में गिरावट

  • हीरो मोटो: -59.16 फीसदी गिरावट
  • मारुती: -73 फीसदी गिरावट
  • बजाज ऑटो: -29.40%
  • टाटा मोटर्स: -65.88%
  • टीवीएस मोटर्स: -37.88%
  • अशोक लेलैंड: 7-.13%
  • एम एंड एम ट्रैक्टर: -40.27%
  • एम एंड एम कार्स: -56.82%
  • आयशर (VECV): -32.57%
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अप्रैल महीने में भी गिरावट

बता दें कि अप्रैल में गाड़ियों की बिक्री 30 फीसदी घट गई थी. इस साल मार्च की तुलना में अप्रैल में गाड़ियों की बिक्री 30.18 फीसदी घटकर 12,70,45 यूनिट्स रह गई थी. ऑटोमोबाइल कंपनियों के संगठन सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, सभी कैटेगरी की गाड़ियों की बिक्री में गिरावट देखी गई.

यात्री गाड़ियों की बिक्री 10.07 फीसदी, . कारों की बिक्री 10.06 फीसद, यूटिलिटी व्हेकिल की 11.02 फीसदी घट गई थी. टू-व्हीलर्स की बिक्री में भी भारी गिरावट आई है. अप्रैल में इसकी 9,95,097 यूनिट्स बिकी, जो मार्च के मुकाबले 33.52 फीसदी कम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Jun 2021,11:00 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT