Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेस्टिव सीजन में कारों पर बड़े ऑफर, सोने के सिक्के से कैशबैक तक 

फेस्टिव सीजन में कारों पर बड़े ऑफर, सोने के सिक्के से कैशबैक तक 

कुछ कंपनियां जीएसटी आने के बावजूद कारों पर पिछले साल से ज्यादा ऑफर दे रही हैं

द क्विंट
बिजनेस
Updated:
जानिए कौन सी कंपनी कारों पर कितना दे रही है ऑफर
i
जानिए कौन सी कंपनी कारों पर कितना दे रही है ऑफर
(फोटो: The Quint)

advertisement

दिवाली आ रही है और कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है. देश की व्हीकल बनाने वाली बड़ी कंपनियों में से एक मारुति सुजुकी इस साल अपनी गाड़ियों के कई मॉडल्स पर 50 हजार रुपये तक की छूट दे रही है. गाड़ियों पर छूट देने का फायदा ये हुआ है कि कंपनी की सेल 20% तक बढ़ गई है. ये डिस्काउंट पिछले साल दिसंबर में दिए गए ऑफर से 5 से 8 हजार रुपये ज्यादा है.

वहीं अगर हुंडई और टाटा मोटर्स की बात की जाए तो ये कंपनियां पहले साल के लिए फ्री इंश्योरेंस और यहां तक की सोने के सिक्के तक ऑफर कर रही हैं. इन ऑफर्स की कीमत 50 हजार से ज्यादा है.

(इंफोग्राफिक्स: रोहित मौर्य/क्विंट हिंदी)

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड का ऑफर एंट्री लेवल की कार पर 22 हजार और SUV Rexton जैसी लग्जरी कारों पर 2.43 लाख तक है. हालांकि डीलर्स के मुताबिक सेल्स उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई, लेकिन अक्टूबर में सेल्स बढ़ने की उम्मीद है.

निसान के बारे में एक डीलर ने कहा कि कंपनी 50 हजार रुपये के अलावा वारंटी और इंश्योरेंश ऑफर कर रही है, लेकिन इस फेस्टिव सीजन पिछले साल के मुताबिक सेल्स कम है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

होंडा कार्स के कोलकाता बेस्ड डीलर सौरभ का कहना है कि होंडा WR-V और होंडा सिटी जैसे मॉडल्स पर पिछले साल के मुकाबले कम डिस्काउंट दिया गया है, लेकिन फिर भी सेल्स 18-20% ज्यादा है. उन्होंने बताया कि पुराने होंडा BR-V और होंडा अमेज के पुराने मॉडल्स पर काफी आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं.

फेस्टिव सीजन में दिया जा रहा ये ऑफर जीएसटी के आने के बाद दिया गया है. जुलाई में जब पुराना स्टॉक खत्म किया जा रहा था तो लगा था कि सेल्स पर फर्क पड़ेगा. जबकि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोटिव डीलर्स एसोसियेशन के मुताबिक इस फेस्टिव सीजन में सेल्स 10-15 % बढ़ी है.

(स्रोत: BloombergQuint)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Oct 2017,05:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT