advertisement
दिवाली आ रही है और कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है. देश की व्हीकल बनाने वाली बड़ी कंपनियों में से एक मारुति सुजुकी इस साल अपनी गाड़ियों के कई मॉडल्स पर 50 हजार रुपये तक की छूट दे रही है. गाड़ियों पर छूट देने का फायदा ये हुआ है कि कंपनी की सेल 20% तक बढ़ गई है. ये डिस्काउंट पिछले साल दिसंबर में दिए गए ऑफर से 5 से 8 हजार रुपये ज्यादा है.
वहीं अगर हुंडई और टाटा मोटर्स की बात की जाए तो ये कंपनियां पहले साल के लिए फ्री इंश्योरेंस और यहां तक की सोने के सिक्के तक ऑफर कर रही हैं. इन ऑफर्स की कीमत 50 हजार से ज्यादा है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड का ऑफर एंट्री लेवल की कार पर 22 हजार और SUV Rexton जैसी लग्जरी कारों पर 2.43 लाख तक है. हालांकि डीलर्स के मुताबिक सेल्स उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई, लेकिन अक्टूबर में सेल्स बढ़ने की उम्मीद है.
होंडा कार्स के कोलकाता बेस्ड डीलर सौरभ का कहना है कि होंडा WR-V और होंडा सिटी जैसे मॉडल्स पर पिछले साल के मुकाबले कम डिस्काउंट दिया गया है, लेकिन फिर भी सेल्स 18-20% ज्यादा है. उन्होंने बताया कि पुराने होंडा BR-V और होंडा अमेज के पुराने मॉडल्स पर काफी आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं.
फेस्टिव सीजन में दिया जा रहा ये ऑफर जीएसटी के आने के बाद दिया गया है. जुलाई में जब पुराना स्टॉक खत्म किया जा रहा था तो लगा था कि सेल्स पर फर्क पड़ेगा. जबकि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोटिव डीलर्स एसोसियेशन के मुताबिक इस फेस्टिव सीजन में सेल्स 10-15 % बढ़ी है.
(स्रोत: BloombergQuint)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)