Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंडस्ट्री की अपनी गलतियों से आई ऑटो सेक्टर में मंदी: राजीव बजाज

इंडस्ट्री की अपनी गलतियों से आई ऑटो सेक्टर में मंदी: राजीव बजाज

बहुत सी ऑटो कंपनियों में वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट बनाने की क्षमता नहीं है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
(Photo Courtesy: Global Bajaj website/BloombergQuint)
i
null
(Photo Courtesy: Global Bajaj website/BloombergQuint)

advertisement

ऑटो सेक्टर में संकट की ढेर सारी खबरों के बीच बजाज ऑटो के मैनेजिंग डारेक्टर राजीव बजाज ने कहा है कि ऑटो सेक्टर को अपने गिरेबां में झांककर अपनी कमियों को देखना चाहिए बजाय कि ये मांग करने के कि सरकार को राहत पैकेज देना चाहिए.

CNBC TV18 से बात करते हुए राजीव बजाज ने कहा कि ऑटो सेक्टर में मंदी खुद इसी सेक्टर की वजह से हैं.

बहुत सी ऑटो कंपनियों में वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट बनाने की क्षमता नहीं है. इस वजह से वो अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं. मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता लेकिन मैं कहूंगा कि आप एक ही कंपनी में स्कूटर, बाइक, जीप, एसयूवी, कार सब कुछ बनाना चाहेंगे तो आप अपने प्रोडक्ट वर्ल्ड क्लास नहीं बना पाएंगे. 
राजीव बजाज, मैनेजिंग डायरेक्टर (बजाज ऑटो)

टू व्हीलर्स के आकंड़ों में कोई खास गिरावट नहीं: राजीव बजाज

टू व्हीलर सेगमेंट पर बात करते हुए राजीव बजाज ने कहा- टू व्हीलर में रिटेल बिक्री 5-7 परसेंट गिरी हैं. इनती गिरावट को संकट नहीं कहा जा सकता. मोटर साइकल सेंगमेंट में कोई खास गिरावट नहीं आई है.

टू व्हीलर्स की बिक्री 5 परसेंट की गिरावट, पैसेंजर व्हीकल में 11 परेंसट की गिरावट और कमर्शियल व्हीकल में 14 परसेंट की गिरावट देखने को मिली है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हांलाकि ऑटो सेक्टर में पिछले कुछ दिनो में कई सारी बुरी खबरें आई हैं. कंपनियों की बिक्री कम हुई है, जिसके चलते कुछ कंपनियों ने अपना प्रोडक्शन बंद किया. कुछ कंपनियों ने अपने यहां कर्मचारियों की छंटनी की हैं और आगे भी छंटनी जारी रह सकती है.

ऑटो सेक्टर में 19 साल की सबसे बड़ी गिरावट

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटो मोबाइल मैन्यूफेचर्स (SIAM) की 13 अगस्त को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल कार बिक्री जुलाई में 18.71 फीसदी गिरकर 18,25,148 रही जो जुलाई 2018 में 22,45,223 थी. ये दिसंबर 2000 के बाद कार बिक्री में आयी सबसे बड़ी गिरावट है. उस दौरान कार बाजार में 21.81 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी थी.

इंडस्ट्री की मांग थी- 'सरकार को राहत पैकेज देना चाहिए'

SIAM के महानिदेशक विष्ण माथुर ने कहा, ‘‘आंकड़े दिखाते हैं कि सरकार से राहत पैकेज की कितनी जरूरत है. तत्काल कुछ किए जाने की जरूरत है. इंडस्ट्री बिक्री बढ़ाने के लिए जो कर सकता है, कर रहा है. मेरा कहना है कि यही समय है जब इंडस्ट्री को सरकार से मदद की जरूरत है. उसे राहत पैकेज लेकर आना चाहिए.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT