Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पतंजलि Vs श्री श्री तत्वा: बाबा रामदेव को टक्कर देने आ रहे रविशंकर

पतंजलि Vs श्री श्री तत्वा: बाबा रामदेव को टक्कर देने आ रहे रविशंकर

श्री श्री तत्वा 2 साल में 1000 फ्रेंचाइजी स्टोर खोलेगी 

आईएएनएस
बिजनेस
Updated:
रामदेव के पतंजिल के मुकाबला अब होगा रविशंकर के श्री श्री तत्वा से
i
रामदेव के पतंजिल के मुकाबला अब होगा रविशंकर के श्री श्री तत्वा से
(फोटोः द क्विंट)

advertisement

अब योग और आध्यात्म से आगे बढ़ते हुए धर्मगुरुओं के बीच रिटेल मार्केट में एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं. बाबा रामदेव के पतंजलि ब्रांड के साथ रिटेल बाजार में दस्तक देने के बाद अब आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रविशंकर 'श्री श्री तत्वा' ब्रांड से रिटेल बाजार में अपनी पैठ बनाने की तैयारी कर ली है. इसके लिए कंपनी ने अगले दो साल में 1000 फ्रेंचाइजी स्टोर खोलने की योजना बनाई है.

दो साल में 1000 फ्रेंचाइजी स्टोर खोलने की तैयारी

श्री श्री तत्वा के प्रबंध निदेशक अरविंद वर्चस्वी ने कहा, "हमारे उत्पाद देशभर में फैले श्री श्री के समर्थकों के बीच पहले से ही मौजूद हैं. इसके अलावा 35 देशों में हमारे उत्पादों की भारी मांग है. अब हम देश के बाजार में आम लोगों तक फ्रेंचाइजी मॉडल के जरिये अपने उत्पाद पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य अगले दो साल में 1000 फ्रेंचाइजी स्टोर खोलने की है."

श्री श्री के तीन फॉर्मेट में- श्री श्री तत्वा मार्ट, श्री श्री तत्वा वेलनेस प्लेस और श्री श्री तत्वा होम एंड हेल्थ शामिल हैं. श्री श्री तत्वा ने इसके लिए फ्रेंचाइजी इंडिया के साथ साझेदारी की है.

सभी उत्पादों के लिए खोले जाएंगे स्टोर

अरविंद वर्चस्वी ने कहा, "श्री श्री तत्वा मार्ट के तहत स्टोर खोले जाएंगे जहां हमारे सभी उत्पाद उपलब्ध होंगे. श्री श्री तत्वा वेलनेस प्लेस और श्री श्री तत्वा होम एंड हेल्थ में आयुर्वेदिक और एफएमसीजी (तेज खपत उपभोक्ता वस्तु) उत्पाद मुहैया कराए जाएंगे. इसमें आयुर्वेदिक दवाइयां, खाद्य पदार्थ, अनाज, ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ, पर्सनल केयर उत्पाद, होम केयर उत्पाद और पूजा की सामग्री शामिल हैं. साथ ही कंपनी इन-हाउस आयुर्वेदिक वैद्य भी उपलब्ध कराएगी."

वर्चस्वी ने कहा, "श्री श्री तत्वा के पास उच्च अनुभवी आयुर्वेद वैदाचार्य हैं जो नाड़ी की पहचान में विशेषज्ञ हैं. वे इन फ्रेंचाइजी केंद्रों पर अपनी सेवाएं देंगे. कंपनी अपने उत्पादों के लिए कच्चे माल के चयन में साफ-सफाई और सुरक्षा मानकों का बेहद ध्यान रखती है." उन्होंने कहा "हम जल्द ही कई शहरों में नए फ्रेंचाइजी स्टोर खोलने की उम्मीद करते हैं और हमारे सभी उत्पाद और सेवाओं को ग्राहकों को एक छत के नीचे मुहैया कराए जाएंगे."

श्री श्री तत्वा के 300 से ज्यादा प्रोडक्ट

कंपनी के सीईओ तेज कटपिटिया ने कहा, "श्री श्री तत्वा विभिन्न तरह के 300 से ज्यादा उत्पाद बनाती है, जिसमें खाद्य पदार्थ, पर्सनल केयर, होम केयर और ओटीसी (ओवर द काउंटर) आयुर्वेद उत्पाद और दवाइयां शामिल हैं.

कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पादों में ओजस्विता (हेल्थ ड्रिंक), गाय का शुद्ध घी, इम्यूनिटी बढ़ानेवाला शक्ति ड्रॉप, टूथपेस्ट और फेसवॉश शामिल है. इसके अलावा श्री श्री तत्वा होम केयर और क्लिनिंग के उत्पाद भी बनाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Nov 2017,08:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT