advertisement
डिजिटेल पेमेंट के बढ़ते ऑप्शन के बावजूद कैश पेमेंट पॉपुलर हैं लेकिन चेक के वजूद पर खतरा मंडरा रहा है. चेक से पेमेंट लगातार घटता जा रहा है. 2010 में कुल बैंकिंग ट्रांजेक्शन में चेक पेमेंट की हिस्सेदारी दस फीसदी थी लेकिन अब घट कर तीन फीसदी रह गई है.
ब्लूमबर्ग क्विंट ने भारतीय रिजर्व के बैंक के आंकड़ों के विश्लेषण के बाद पाया कि जून तिमाही ( 2018) में चेक पेमेंट घट कर तीन फीसदी रह गया था. हर गुजरते साल के साथ चेक पेमेंट की रफ्तार में गिरावट आ रही है.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व चीफ एपी होता का कहना है कि पूरी दुनिया में चेक पेमेंट का चलन घट रहा है और भारत इसका अपवाद नहीं है. इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट्स काफी कारगर और सेफ हैं. इससे चेक पेमेंट का चलन घट रहा है.
बड़े ट्रांजेक्शन भी NEFT और IMPS के जरिये बढ़े हैं. वॉलेट और बैंक पेमेंट के भी विकल्प काफी बढ़ गए हैं. इसकी तुलना में चेक से ट्रांजेक्शन ज्यादा वक्त भी लेता है और इसमें लागत भी ज्यादा आती है. यही वजह है कि चेक पेमेंट कम होता जा रहा है.
हालांकि चेक पूरी तरह खत्म नहीं होने जा रहे हैं. 30 मई को अपनी एक स्पीच में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो ने कहा था कि भारत में अब भी हर महीने नौ करोड़ चेक की प्रोसिसिंग होती है.
इनपुट : ब्लूमबर्ग क्विंट
ये भी पढ़ें- रुपए की इस कमजोरी से एक्सपोर्ट को फायदा नहीं, यही है ताजा फंडा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)