advertisement
Bank Holidays in July 2024: जून का महीना खत्म होने वाला है, इसके बाद जुलाई का महीना शुरू हो जाएगा. हर महीने की तरह जुलाई में भी कई दिन बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays 2024 in India) रहने वाली हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने राष्ट्रीय स्तर पर बैंक हॉलिडे की लिस्ट (Bank Holidays 2024) जारी की है. इसके तहत जुलाई महीने में कई दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपकों बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम हैं तो समय रहते उसे निपटा लें.
आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट पर जारी हॉलिडे कैलेंडर (RBI Holiday Calendar) के मुताबिक, जुलाई महीने में 12 दिन बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे. जिसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं.
7 जुलाई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
13 जुलाई 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
14 जुलाई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
21 जुलाई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
27 जुलाई 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
28 जुलाई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
इसके अलावा राज्य स्तर पर गुरु हरगोविंद जी जयंती और मुहर्रम जैसे त्योहारों के मौके पर भी कई दिनों के लिए बैंक बंद (Bank Holiday July) रहने वाले हैं.
3 जुलाई 2024: बेह दीनखलाम (Beh Dienkhlam) के मौके पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
6 जुलाई 2024: MHIP Day के मौके पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.
8 जुलाई 2024: कांग-रथयात्रा (Kang Rathajatra) के मौके पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
9 जुलाई 2024: द्रुक्पा त्से-ज़ी (Drukpa Tshe-zi) के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
16 जुलाई 2024: हरेला (Harela) के मौके पर देहरादून में बैंक बंद रहेंगे.
17 जुलाई 2024: मुहर्रम के मौके पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
हालांकि, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. बैंकों की छुट्टियों के दौरान सिर्फ ब्रांच जाकर कोई काम नहीं हो पाएगा. लेकिन अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो इसके जरिये आप सभी काम कर पाएंगे. वहीं, एटीएम सर्विस भी चालू रहेगा. आप आसानी से एटीएम से पैसे निकाल या जमा कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)