Home Business August Bank Holiday: इस महीने कितने दिन बंद रहेंगे बैंक,जानिए यहां
August Bank Holiday: इस महीने कितने दिन बंद रहेंगे बैंक,जानिए यहां
आज हम आपको बता रहे हैं कि अगस्त के महीने में किस राज्य में किस दिन बैंक की छुट्टी रहेगी.
क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
i
Bank Holiday List in August 2019: अगस्त में इस दिन बंद होंगे बैंक
(फोटो: istock)
✕
advertisement
अगस्त के महीने में अलग-अलग राज्यों के हिसाब से कई दिन बैंक बंद रहेंगे. हर राज्य में अलग-अलग हिसाब से बैंकों में अवकाश होता है, इसलिए हमें पता नहीं चल पता कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे. कई बार बैंक पहुंचने पर पता चलता है कि आज बैंक बंद है. ऐसे में समय और पैसा दोनों ही बर्बाद होता है. इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि अगस्त के महीने में किस राज्य में किस दिन बैंक की छुट्टी रहेगी.
Bank Holiday List In August: अगस्त में इस दिन बंद होंगे बैंक
3 अगस्त 2019, (शनिवार) को हरियाली तीज मनाई जाएगी. ये त्योाहार मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में मनाया जाता है.
11 से 12 अगस्त 2019, (रविवार से सोमवार) को बकर ईद/ईद-उल-जुहा मनाई जाएगी. ये भारत के सभी राज्यों में मनाई जाती है.
13 अगस्त 2019, (मंगलवार) को देश के कई राज्यों में पैट्रियोटिक डे मनाया जाएगा.
15 अगस्त 2019, (गुरुवार) को स्वतंत्रता दिवस है. इस दिन पूरे देश में छुट्टी रहती है. इसके इस साल रक्षाबंधन भी इसी दिन है.
17 अगस्त 2019, (शनिवार) को पारसी न्यू ईयर मनाया जाएगा. ये पर्व सिर्फ मुंबई में मनाया जाता है.
18 अगस्त 2019, (रविवार) को कजरी तीज मनाई जाएगी. ये मुख्य रूप से यूपी, बिहार, एमपी और राजस्थान का त्योहार है.
20 अगस्त 2019, (मंगलवार) को श्री श्री महादेव तिथि है. असम में इस दिन बैंकों का अवकाश रहेगा.
23 अगस्त 2019, (शुक्रवार) को जन्माष्टमी है. ये भारत के सभी राज्यों में बहुत ही धूम-धाम से मनाई जाती है.
28 अगस्त 2019, (बुधवार) को केरल में अय्यनकली जयंती मनाई जाएगी. इस दिन केरल में बैंक बंद रहेंगे.
31 अगस्त 2019, (शनिवार) को गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश उत्सव है. इसे पंजाब और हरियाणा में धूम-धाम से मनाया जाता है.